NHAI Banned these vehicles On Bengaluru-Mysuru expressway: अगर आप बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो यहां आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. आज यानी कि 1 अगस्त से बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे पर कई व्हीकल्स के चलने पर रोक लगा दी गई है. NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे पर टू-व्हीलर्स, ऑटो, ट्रैक्टर, नॉन मोटर व्हीकल्स, मल्टी एक्सेल हाइड्रोलिक ट्रेलर व्हीकल्स और क्वाड्री साइकिल्स के चलने पर बैन लगा दिया है. 1 अगस्त से अब बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे पर इस तरह के वाहन नहीं चलेंगे. ऐसे में अगर आप यात्रा करने की सोच रहे हैं तो इस अपडेट के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए. 

हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एक्सप्रेस-वे एकाएक बढ़ते हादसों के मामलों को देखते हुए अथॉरिटी ने ये फैसला लिया है. NHAI ने रोड सेफ्टी एक्सपर्ट्स की एक कमिटी की तैयार की है, जो बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे पर सेफ्टी की जांच करेगी. बता दें कि मार्च में इस एक्सप्रेस-वे को यात्रा के लिए खोला गया था लेकिन बाद में सड़क हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए संस्थान ने ये फैसला लिया है. 

NHAI ने जारी किया नोटिफिकेशन

12 जुलाई को NHAI ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, हाई-स्पीड व्हीकल्स के मूवमेंट से तुलनात्मक तौर पर स्लो-स्पीड में चलने वाले व्हीकल्स की सेफ्टी पर असर पड़ रहा था. इसमें टू-व्हीलर्स, ऑटो, ट्रैक्टर, नॉन मोटर व्हीकल्स, मल्टी एक्सेल हाइड्रोलिक ट्रेलर व्हीकल्स और क्वाड्री साइकिल्स जैसे व्हीकल्स शामिल हैं. 

अब, कंट्रोल नेशनल हाईवे (लैंड एंड ट्रैफिक) एक्ट 2002 सेक्शन 35 के तहत कहा गया कि टू-व्हीलर्स, ऑटो, ट्रैक्टर, नॉन मोटर व्हीकल्स, मल्टी एक्सेल हाइड्रोलिक ट्रेलर व्हीकल्स और क्वाड्री साइकिल्स जैसे व्हीकल्स बेंगलुरू-मैसूर एक्सेस कंट्रोल हाईवे (NH-275) पर नहीं चलेंगे. इसके अलावा NHAI ने आगे कहा कि 1 अगस्त से नोटिफिकेशन लागू हो जाएगा. 

मार्च में हुआ था उद्घाटन

NHAI के मुताबिक, Access Controlled Highway को हाई-स्पीड कोरिडॉर और मैक्सिमम स्पीड लिमिट के तौर पर डेवलेप किया गया था. बता दें कि एक्सेस नियंत्रित राजमार्ग को 80 किमी/घंटा के बीच अधिसूचित किया गया है. बता दें कि इसी साल मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था. ये एक 6 लेन हाईवे है और इसे 8480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें