Triumph Daytona 660: बाइक बनाने वाली पॉपुलर कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दमदार सुपर स्पोर्ट्स बाइक अनवील कर दी है. कंपनी ने Daytona 660 को अनवील कर दिया है. हालांकि इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है. बता दें कि ये बाइक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनवील कर दी गई है और बहुत जल्द इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चिंग के दौरान ही बाइक की कीमत की जानकारी मिलेगी. Triumph Daytona 660 का भारतीय बाजार में मुकाबला Kawasaki Ninja ZX-6R और देश में पॉपुलर Honda CBR 650R से हो सकता है. Triumph की इस नई बाइक में 660 सीसी का इंजन मिलता है. इसके अलावा भी बहुत कुछ मिलता है. यहां Triumph Daytona 660 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं. 

Triumph Daytona 660 में क्या है खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस बाइक को 3 कलर ऑप्शन्स में पेश किया है. इंजन की बात करें तो इस बाइक में 660 सीसी का लिक्विड कूल्ड 3 सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 11,250 rpm पर 95 पीएस की मैक्सिमम पावर और 8,250 rpm पर 69 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में वेट, मल्टी-प्लेट, स्लिप और असिस्ट्स क्लच मिलता है.

ये बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. इसके अलावा ये बाइक डुअल चैनल ABS के साथ आती है. बाइक में 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है और इसका वजन 201 किलोग्राम का है. कंपनी का कहना है कि 16,000 km (10,000 miles) या 12 महीने पर सर्विस की सुविधा है. 

Triumph Daytona 660 मे मिलेंगे ये फायदे

कंपनी ने बाइक में फुल LED हेडलाइट्स और एक TFT डिस्प्ले दी, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी जाती है. इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. वहीं फ्रंट में 310 mm डिस्क और सिंगल 220 mm रियर डिस्क मिलता है. बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं. इसमें Sport, Road और Rain जैसे फीचर्स मिलते हैं.