Triumph Trident 660: ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (Triumph Motorcycles) ने देश में अपनी डीलरशिप में ट्राइडेंट 660 की बुकिंग शुरू कर दी है. 660 सीसी की Trident बाइक देश में रोडस्टर पोर्टफोलियो के तहत नया मॉडल है. 50,000 रुपये की शुरुआती राशि के साथ इस बाइक की बुकिंग की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (Triumph Motorcycles) भारत में अपने रोडस्टर पोर्टफोलियो के तहत पहले ही स्ट्रीट ट्रिपल आरएस (Triumph Street Triple RS) और स्ट्रीट ट्रिपल आर (Triumph Street Triple R) बाइक की बिक्री कर रही है. स्ट्रीट ट्रिपल आरएस बाइक की कीमत 8.80 लाख से 12 लाख रुपये तक के बीच है.

यह भी पढ़ें- बिना खरीदे भी बनें कार के मालिक! Maruti Suzuki का शानदार ऑफर

50000 में करें प्री-बुकिंग (Trident 660 Pre-Booking)

Triumph Motorcycles ने अपनी नई बाइक Trident 660 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. 50,000 रुपये जमा करके आप इस बाइक को बुक कर सकते हैं. अगर किसी कारण से आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तो जो आपने बुकिंग में राशि जमा की है वो 100 फीसदी रिफंड कर दी जाएगी. 

विशेष ईएमआई ऑफर (Special EMI Offer)

कंपनी ने इस मॉडल के लिए विशेष फाइनेंस योजना (Special Finance Offer) भी ऑफर की है. इसके तहत ग्राहक 9,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) पर यह बाइक खरीद सकते हैं. हालांकि, यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है.

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा कि ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 हमारे लिए नए अध्याय की शुरुआत है. इसके जरिये हम प्रीमियम मध्यम वजन के रोडस्टर खंड में उतर रहे हैं.

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के फीचर्स (Trident 660 Features)

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स की नई बाइक टाइडेंट 660 में 660 सीसी का ट्रिपल मोटर इंजन लगाया गया है. यह इंजन 80 bhp की पॉवर जनरेट करता है. इस इंजन को ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S से लिया गया है. बाइक में सिंगल एग्जॉस्ट साइलेंसर दिया गया है. इस नई बाइक में LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED इंडीकेटर्स दिए गए हैं. 

Trident 660 में USB चार्जर और ट्राइंफ शिफ्ट असिस्ट जैसे फीचर भी हैं. बाइक के फ्यूल टैंक पर नी कट डिजाइन है. बाइक के सीट को एडजस्ट भी किया जा सकता है.