Triumph Scrambler 400X: फेस्टिव सीजन आ चुका है और अब ऑटो बाजार भी तैयार है. फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए Triumph ने भी बड़ा अपडेट दिया है अपनी सबसे सस्ती बाइक Triumph Scrambler 400X की कीमत से पर्दा उठाया. वैसे तो कंपनी ने बाइक को जुलाई में ही अनवील कर दिया था लेकिन कीमत का खुलासा हाल ही में किया है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है 2.63 लाख रुपए है. इस बाइक में 400 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 40 पीएस की मैक्सिमम पावर और 37.5 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं और 13 लीटर की टैंक कैपिसिटी है. फेस्टिव सीजन में अगर आप भी 400 सीसी सेगमेंट में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां जानें कि Triumph Scrambler 400X का मुकाबला किन बाइक से होगा. 

Harley Davidson X440 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बाइक में 440 सीसी इंजन मिलता है, जो 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 38 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और 13 लीटर की है टैंक कैपिसिटी मिलती है. Harley की इस बाइकी शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपए है, जो कि एक्स-शोरूम है. 

यहां देखं पूरा वीडियो:

KTM 390 Adventure

अगली बाइक जिसका सीधा मुकाबला Triumph Scrambler 400X से है वो है KTM 390 Adventure. इस बाइक में 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 43 bhp की मैक्सिमम पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में भी 6 गियरबॉक्स मिलता है और फ्यूल टैंक कैपिसिटी 14.5 लीटर की मिलती है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.81 लाख रुपए है. 

Yezdi Scrambler

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स बाइक की टक्कर Yezdi Scrambler से भी है. इस बाइक में 334 सीसी का लिक्विडी कूल्ड इंजन मिलता है, जो 28.7 bhp की पावर और 28.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में भी 6 गियरबॉक्स मिलता है. इस बाइक में टैंक कैपिसिटी 12.5 लीटर है. इस बाइक का शुरुआती प्राइस 2.12 लाख रुपए है. बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.