2022 Triumph New Tiger 1200 Launch: ट्रायम्फ ने भारत में मंगलवार को अपनी नई बाइक न्यू टाइगर 1200 (New Tiger 1200 bike) की कीमतों का ऐलान कर दिया. यह बाइक 19.19 लाख रुपये है. एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में यह मोटरसाइकिल BMW R 1250 GS और Ducati Multistrada V4 जैसी बाइक से सीधे टक्कर लेगी. न्यू टाइगर 1200 बाइक (2022 Triumph Tiger 1200) बेहद पावरफुल और शानदार डिजाइन और फीचर्स से लैस है. बाइक को चार वेरिएंट- GT Pro, GT Explorer, Rally Pro और Rally Explorer में पेश किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग वेरिएंट की कीमत यहां जान लीजिए

Tiger 1200 GT Pro -       Rs 19,19,000

Tiger 1200 GT Explorer -   Rs 20,69,000

Tiger 1200 Rally Pro -     Rs 20,19,000

Tiger 1200 Rally Explorer - Rs 21,69,000

बाइक का इंजन

न्यू टाइगर 1200 बाइक में 1196cc, टी-प्लेन इंजन लगा है. Triumph New Tiger 1200 बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है. इसका ट्रिपल सिलिंडर इंजन 148bhp का पावर देता है और 130nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

थोड़े बदलाव के साथ हुई है लॉन्च

नया वेरिएंट काफी हद तक पुरानी जैसी ही दिखती है. हां, फेस और फ्यूल टैंक में थोड़ा बदलाव किया गया है. इसमें इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल का थोड़ा अपग्रेड किया गया है. इसमें 7 इंच कलर टीएफटी स्क्रीन लगाया गया है जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है. बाइक (2022 Triumph Tiger 1200) के एक्सप्लोरर वेरिएंट में सबसे बड़ा फ्यूल टैंक लगा है जिसमें 30 लीटर पेट्रोल आ जाता है. बाइक का वजन 245 किलोग्राम से लेकर 261 किलोग्राम तक है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें