Toyota Kirloskar Motor Investment: दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने कर्नाटक के बिड़दी शहर में तीसरा प्लांट खोलने का प्लान बनाया है. कंपनी ने इसके लिए आने वाले दिनों में 3300 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी. 3300 करोड़ रुपए की मदद से कंपनी कर्नाटक में अपनी तीसरा प्लांट स्थापित करेगी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये प्रोडक्शन यूनिट साल 2026 से शुरू होगी और इस प्लांट से हर साल 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन होने की संभावना है. हालांकि ये प्रोडक्शन 2 शिफ्ट्स में होगा. बता दें कि ये कंपनी की बिड़दी शहर में मौजूद मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के साथ ही लगेगी, जो पहले ही सालाना 3.42 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन करती है. 

Innova HyCross के अलावा बनेंगे कई प्रोडक्ट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का कहना है कि इस नए प्लांट में मल्टी यूटिलिटी व्हीकल Innova HyCross के अलावा फ्यूचर रेडी मॉडल्स को भी तैयार किया जाएगा. Toyota Kirloskar Motor के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड विक्रम गुलाटी ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी. 

उन्होंने आगे कहा कि हम कंपनी के तौर पर भविष्य के लिए तैयार हैं. टेक्नोलॉजी और अलग-अलग पावरट्रेन के प्रोडक्ट्स के मोर्चे पर हमारे पास अच्छा एक्सेस है. उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री में किसी भी तरह के पावरट्रेन को शुरू करने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है.  

प्लांट से निकलेंगी 2000 नौकरियां

उन्होंने आगे बताया कि कर्नाटक में शुरू हो रहे तीसरे प्लांट से 2000 नौकरियां निकलेंगी. अभी मौजूदा 2 प्लांट्स में 11200 लोगों की वर्कफोर्स है. कंपनी ने इस प्लांट के लिए कर्नाटक सरकार के साथ एक MoU साइन किया है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Masakazu Yoshimura ने कहा कि हमारी कंपनी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि लोकल सिस्टम को वर्ल्ड क्लास बना दिया जाए. 

कंपनी के लिए भारतीय बाजार बहुत ही अहम रहा है. भारत में नया निवेश कंपनी के ग्लोबल विज़न को आगे लेकर जाएगा. बीते साल Toyota group firm और Toyota Kirloskar Auto Parts ने कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर 4100 करोड़ रुपए के MoU पर साइन किया था.