Tata Safari Gold Edition Launched: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा सफारी (Tata Safari) का नया गोल्ड एडिशन (Gold Edition) शुक्रवार (17 सितंबर) को लॉन्च कर दिया है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोल्ड एडिशन (Gold Edition) की एक झलक शेयर की थी. इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की घोषणा भी की थी कि इसको सार्वजनिक तौर पर दुबई में आयोजित होने वाले आईपीएल में दिखाया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा सफारी (Tata Safari) आईपीएल 2021 की ऑफीशियल पार्टनर है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान होने वाले मैचों के बीच इस गाड़ी को पब्लिक के सामने लाने की योजना है. सफारी गोल्ड संस्करण दो रंग संयोजनों - द व्हाइट गोल्ड और द ब्लैक गोल्ड, में पेश किया गया है. टाटा सफारी गोल्ड एडिशन की कीमत 21.89 लाख रुपये रखी गई है. टाटा मोटर्स ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर टाटा सफारी की कुछ तस्वीरें शेयर की है. 

टाटा सफारी में शामिल किए गए हैं कमाल के फीचर्स

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि लेदर सीट, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, और वाईफाई पर एंड्रॉइड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ इसके इंटीरियर को और भी बेहतर बनाया गया है. टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री एवं इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘सफारी को हमारे ग्राहकों से बहुत प्यार मिला है और इस प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए हमें सफारी गोल्ड संस्करण की पेशकश करने की खुशी है.’’

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

टाटा सफारी आईपीएल में किया जाएगा लोगों के लिए पेश

 विवेक श्रीवत्स ने बताया कि नई सफारी की पेशकश के पांच महीनों से कम समय में इसकी 10,000 इकाई की बिक्री हो चुकी है और ये अपने खंड में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. उन्होंने इसके साथ ही कहा इस नई पेशकश को डेब्यू करने के लिए आईपीएल से बेहतर जगह और कौन सी हो सकती है. मैच के दौरान स्टेडियमों में इसे प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि आईपीएल में टाटा सफारी के प्रदर्शित होने से कंपनी को फायदा मिलेगा.