EV Charger: दिल्ली-एनसीआर (NCR) में इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन (TPDDL) दिल्ली-एनसीआर में 1400 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) इंस्टॉल कर दिए हैं. अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वाले लोगों को चार्जिंग स्टेशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और पहले के मुकाबले और आसानी से अपने व्हीकल को चार्ज कर सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, पावर डिस्कॉम TPDDL ने कहा कि वो दिल्ली और आस-पास के इलाकों में 1400 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाकर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट करने जा रही है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Year Ender 2021: Royal Enfield 650 से लेकर डुकाटी 950 तक, 2021 में लॉन्च हुईं शानदार माइलेज देने वाली ये बाइक्स, चेक करें लिस्ट

बैटरी एक्सचेंज स्टेशन भी लगाए गए 

सीईओ श्रीनिवासन ने पीटीआई को बताया कि TPDDL आजादपुर और रोहिणी RG-3 ग्रिड में टू बैटरी स्वॉप (Two Battery Swap) लगा दिए गए हैं. इसके लिए कंपनी ने SUN Mobility के साथ करार किया. 

OPEX मॉडल पर कंपनी करेगी काम

कंपनी ने बताया कि वो सार्वजनिक और निजी स्थानों ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए OPEX (ऑपरेटिंग एक्सपेंसेस) पर काम करेगा. इस मॉडल के तहत इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन्स और मेंटिनेंस टाटा पावर की ओर से किया जाएगा और जमीन के मालिक को लीज अमाउंट चार्जर के कंजप्शन की यूनिट के आधार पर दी जाएगी.