Tata Punch 5 star safety Rating:ऑटो मैन्‍युफैक्‍चरर टाटा मोटर्स (Tata Motors) की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट (NCAP crash test) में एडल्‍ट सेफ्टी के लिहाज से पांच स्टार रेटिंग मिली है. कंपनी ने 14 अक्‍टूबर को यह जानकारी दी. चाइल्‍ड प्रोटेक्‍शन के लिहाज से टाटा पंच को 4 स्‍टार रेटिंग मिली है. NCAP ग्‍लोबल लेबल पर कारों को सेफ्टी एक्रीडेशन देने वाला ग्रुप है, जो एक्‍सीडेंट की स्थिति में कई मानकों के आधार पर व्‍हीकल्‍स की सेफ्टी सुरक्षा को लेकर रेटिंग देता है. इस तरह का सेफ्टी एक्रीडेशन पाने वाली टाटा मोटर्स की यह तीसरी कार है. इससे पहले जनवरी 2020 में अल्‍ट्रोज और दिसंबर 2018 में नेक्‍सॉन को यह रेटिंग मिल चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग जहां सबसे अच्छी होती है. वहीं, जीरो शून्य स्टार की रेटिंग कार की सेफ्टी की नजर से सबसे खराब मानी जाती है. टाटा पंच को 18 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में लॉन्‍च किया जाने की उम्‍मीद है. टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्‍हीकल्‍स बिजनेस) शैलेष चंद्रा का कहना है कि 'पंच' को टाटा की सभी एसयूवी की तरह दमदार डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस, बेहतर इंटीरियर और स्‍पेस और कम्‍प्‍लीट सेफ्टी के पैरामीटरर्स पर डेवलप किया गया है. भारतीय सड़कों पर यह एक सबसे सेफ कारों से एक होगी.

4 अक्‍टूबर को हुई अनवील 

फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत से पहले ही 4 अक्‍टूबर को टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को अनवील किया. टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑपशन है. पंच 6.5 सेकंड्स में 0-60 किमी प्रति घंटे और 16.5 सेकंड्स में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप का फीचर दिया गया है, जो फ्यूल इफीशिएंशी को बेहतर बनाता है. यह माइक्रो एसयूवी AMT ट्रांसमिशन ऑप्‍शन के साथ आएगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Tata Punch के सेफ्टी फीचर्स 

टाटा पंच में सेफ्टी के लिहाज से डुअल एयरबैग दिए गए . ABS with EBD और कॉर्नर सेफ्टी कंट्रोल मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में अपनी तरह का पहला ब्रेक स्‍वे कंट्रोल सिस्‍टम दिया गया है. इसके अलावा, चाइल्‍ड सीट के लिए एंकर प्‍वाइंट, रीवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्‍ट रिमांडर, टायर पंक्‍चर  रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.