Tata Motors price hike: वाहन बनाने वाली देश और दुनिया की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने पैसेंजर्स व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है. यानी आपको 19 जनवरी से टाटा की कारें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. हालांकि कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 18 तारीख तक की बुकिंग पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा. कंपनी ने कीमत में औसतन 0.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खास वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये तक की कटौती भी

इतना ही नहीं, कंपनी ने कुछ खास वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये तक की कटौती भी की है. ऐसी घोषणा कंपनी ने कस्टमर्स की तरफ से मिले फीडबैक के बाद लिया है. कंपनी का कहना है कि वह बढ़ी हुई लागत के एक महत्वपूर्ण हिस्से को खुद वहन कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इनपुट लागत में तेज बढ़ोतरी ने हमें न्यूनतम मूल्य वृद्धि करने पर मजबूर किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारत में दूसरी सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाली कंपनी बनी

टाटा मोटर्स ने हाल ही में HYUNDAI को बिक्री के मामले में पछाड़ते हुए देश में सबसे ज्यादा कार बेचने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है. टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री दिसंबर में 35,300 यूनिट्स रही, जबकि HYUNDAI की बिक्री 32,312 यूनिट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स को भारतीय बाजार में उसके Nexon मॉडल ने जोरदार मदद किया. 

टाटा मोटर्स इन कारों की करती है बिक्री

टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश में नेक्सॉन, टिआगो, टिगोर, टिगोर ईवी, नेक्सॉन ईवी, पंच, हैरियर, सफारी, ऑल्ट्रोज मॉडल की बिक्री करती है. इनमें हाल ही में लॉन्च हुई मिनी एसयूवी टाटा पंच ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी है.