Tata motors-BOI Partnership: अगर आप फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स की नई कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास EMI और कम ब्याज दर पर कार खरीदने का एक सुनहरा मौका है. टाटा मोटर्स ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के साथ साझेदारी कर कार लोन की एक नई स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत किसी भी ग्राहक को कार खरीदने के लिए आसानी से लोन मिल जाएगा. बता दें कि टाटा मोटर्स ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक रिटेल फाइनेंस MoU पर हस्ताक्षर किया है. 

इतने ब्याज पर मिलेगा कार लोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने इस सिलसिले में एक बयान साझा किया और इस स्कीम की जानकारी दी. टाटा मोटर्स (tata motors) ने बताया कि इस साझेदारी के तहत BOI यानी बैंक ऑफ इंडिया टाटा मोटर्स के ग्राहकों को 6.85 फीसदी के निचले स्तर से शुरू होनी वाली ब्याज दर पर लोन देगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

मारुति की NEW CELERIO का इंतजार होगा खत्म, 10 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है कार, बिल्कुल बदली सी आएगी नजर

ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे

बयान में बताया गया कि इस साझेदारी के तहत पारंपरिक कारों और एसयूवी की नई फोरएवर रेंज के खरीदारों को लाभ होगा. इसके अलावा देशभर में व्यक्तिगत खंड में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को इस सुविधा का भी लाभ मिलेगा. 

नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस

इस स्कीम के तहत कोई भी ग्राहक अगर 31 मार्च 2022 तक टाटा मोटर्स की कार खरीदता है तो लोन की प्रोसेसिंग फीस जीरो होगी. इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहक को बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के लोन दिया जाएगा.