Tata Motors dark editions: वाहन बनाने वाली देश और दुनिया की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने तीन पॉपुलर मॉडल कार- नेक्सॉन, हैरियर और ऑल्ट्रोज की डार्क एडिशन के साथ भी मार्केट में मौजूद है. यह कार काफी स्टाइलिश लुक और फीचर्स के साथ उपलब्ध है. अगर आपकी रुचि डार्क एडिशन में है तो इस फेस्टिवल इन तीनों कारों में से अपनी पसंद की कार खरीद सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ऑल्ट्रोज डार्क एडिशन

प्रीमियम हैचबैक कार टाटा ऑल्ट्रोज के डार्क एडिशन (Tata Altroz Dark Edition) की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.85 लाख रुपये है. यह प्रीमियम कॉस्मो डार्क कलर में हैं. कार पर स्पेशल डार्क मस्कट भी लगा है. कार में इंटीरियर ग्रेनाइट ब्लैक थीम पर बेस्ड है जो जबरदस्त लुक देता है. कार में IRA-कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी है दो 27 कनेक्टेड कार फीचर से लैस है. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ भारत की सबसे सेफ प्रीमियम हैचबैक कार है. 

टाटा नेक्सॉन डार्क 

यह भी टाटा मोटर्स की सबसे सेफ 5 स्टार रेटिंग कार है. टाटा नेक्सॉन भी आप डार्क एडिशन (Tata Nexon Dark Edition) में खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.39 लाख रुपये है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाहरी कलर एटलस ब्लैक है. इस कार की बॉडी पर भी स्पेशल डार्क मस्कट लगा मिलेगा. इसमें New R16 Charcoal Alloy Wheels लगे हैं. ब्लैक लेदर सीट और डार्क इंटीरियर पैक इसके इंटीरियर को बेहद शानदार बना देता है. टाटा मोटर्स की इन सभी डार्क मॉडल के साथ पंक्चर रिपेयर किट भी मिल रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टाटा हैरियर डार्क एडिशन

टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी हैरियर भी डार्क एडिशन (Tata harrier dark) में उपलब्ध है. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप काफी धांसू लुक वाली टाटा हैरियर की डार्क एडिशन को इस फेस्टिवल घर ला सकते हैं.

इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.04 लाख रुपये है. यह डीप ब्लू अंडरटोन के साथ ओबेरोन ब्लैक कलर में है. एसयूवी में R18 Blackstone Alloys व्हील्स हैं. इंटीरियर न्यू ब्लैक थीम पर है जो लुक को काफी आकर्षक बनाता है.