अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि अगले साल से टाटा मोटर्स (Tata Motors) की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कीमतें (Tata Motors Price Hike) बढ़ाने वाली है. इसकी वजह पॉल्युशन को लेकर लागू होने वाला सख्त नियम है, जो कि अगले साल 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. एजेंसी से खास बातचीत में टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेष चंद्रा ने कहा कि रेगुलेटरी बदलावों के चलते लागत पर असर पड़ेगा. जबकि कमोडिटी कीमतों में नरमी देखने को मिली. 

क्यों बढ़ेगी गाड़ी की कीमतें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्रा ने आगे कहा कि बैटरी की कीमतों में उछाल देखने को मिली. लेकिन इसका बोझ बाजार पर नहीं डाला गया. हम कमोडिटी कीमतों की चिंता को देखते हुए प्राइस हाइक कितनी बढ़ाई जाए इस पर एनलिसिस कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिहाज से देखें तो बैटरी की ऊंची कीमतों और नए रेगुलेशन का असर इस पर पड़ा है. 

मारुति भी बढ़ाएगी कीमत

पिछले हफ्ते ही कार बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने भी ग्राहकों को झटका दिया. इसके तहत कंपनी ने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा कि जनवरी से नई दरें लागू होंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लोगों में पॉप्युलर हैं टाटा की गाड़ियां

टाटा मोटर्स कई रेंज के मॉडल्स की बिक्री करती है. इसके तहत घरेलू बाजार में Punch, Nexon, Harrier और Safari जैसे मॉडल्स शामिल हैं. वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो इसमें  Tiago EV और Nexon EV जैसे मॉडल शामिल हैं.