Tata Tiago iCNG and Tigor iCNG Launch: टाटा मोटर्स ने आखिरकार सीएनजी कार की दुनिया में कदम रख दिया. कंपनी ने बुधवार को अपनी पॉपुलर कारें- टियागो और टिगोर की सीएनजी वेरिएंट -Tiago iCNG और Tigor iCNG को लॉन्च कर दिया है. दोनों कारें iCNG टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं. Tiago iCNG की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6,09,900 रुपये है, जबकि Tigor iCNG की कीमत 7,69,900 रुपये है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायरेक्ट सीएनजी मोड में स्टार्ट होगी कार

कंपनी का कहना है कि दोनों कारों की परफॉर्मेंस पेट्रोल कार की तरह ही दमदार है. दोनों कार की एक खास बात यह है कि आप सीधे सीएनजी मोड में कार को स्टार्ट कर सकते हैं. कार में 1.2 लीटर क्षमता का इंजन है, जो 73ps का पावर देता है. कार का इंजन इतना एडवांस है कि चढ़ाई में भी कार आसानी से सफर करती है.

नोट कर लीजिए कारों की कीमतें

टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी के कलर

Tata Tiago iCNG कार को आप मिडनाइट प्लम, एरिजोना ब्लू, ओपल व्हाइट, फ्लेम रेड और डे टोना ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. वहीं Tigor iCNG को मैग्नेटिक रेड, एरिजोना ब्लू, ओपल व्हाइट, डे टोना ग्रे और डीप रेड कलर में खरीद सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कार में मिलेंगे ये फीचर्स

  • कार में 7 इंच इन्फोटेंमेंट सिस्टम मौजूद है
  • दोनों कारों की सीएनजी किट की टेक्नोलॉजी ऐसी है जो सिलेंडर ब्लास्ट नहीं होने देगी
  • दोनों कारों में आपको डुअल एयरबैग मिलेंगे
  • कार में सीएनजी लीक डिटेक्शन फीचर्स मौजूद है
  • सीएनजी किट में एडवांस मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है
  • कम फ्यूल होने पर ऑटोमैटिकली फ्यूल स्विचओवर की सुविधा है
  • कारों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर है
  • हरमन का ऑडियो सिस्टम लगा है.