Tata Motors Price hike: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पैसेंजर्स  व्‍हीकल्‍स की कीमतों में इजाफा किया है. कंपनी का कहना है कि कीमतों में औसतन 1.8 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह बढ़ोतरी 8 मई से लागू हो जाएगी. दाम बढ़ाने की अहम वजह कंपनी ने कमोडिटी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी बताया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने कहा है कि 7 मई तक जो कस्‍टमर कारों की बुकिंग करा लेते हैं, उन पर नई कीमतें लागू नहीं होंगी. कंपनी ने कहा कि अलग-अलग वेरिएंट और मॉडल के मुताबिक कीमतों में बढ़ोतरी होगी. टाटा मोटर्स बिक्री के मामले में देश की एक प्रुमख मैन्‍युफैक्‍चरर है. अप्रैल में कंपनी की घरेलू बाजार में कुल सेल्‍स 39,530 यूनिट रही थी. मारुति और हुंडई के बाद टाटा मोटर्स तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी रही.  

जल्‍द लाएगी नई इलेक्ट्रिक कारें 

टाटा मोटर्स भारत में हर सेगमेंट में मौजूद है. फरवरी में कंपनी ने टाटा सफारी एसयूवी लॉन्‍च किया था. कंपनी की योजना जल्‍द ही अपनी कुछ इलेक्ट्रिक कारें लॉन्‍च करने की है. सफारी के अलावा टाटा मोटर्स के पैसेंजर्स व्‍हीकल के बेड़े में हैचबैक अल्‍ट्रोज, टिआगो, टिगोर सेडान, एसयूवी हैरियर और नेक्‍सान शामिल है. नेक्‍सान का इलेक्ट्रिक मॉडल भी कंपनी ला चुकी है. 

जनवरी में भी बढ़ाए थे दाम 

टाटा मोटर्स ने इस साल दूसरी बार कारों की कीमतें बढ़ाई हैं. इससे पहले कंपनी ने जनवरी में 26,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. इस बीच, कोविड19 के चलते कंपनी के प्‍लांट में प्रोडक्‍टशन बंद है. टाटा मोटर्स बिक्री के मामले में देश की एक प्रुमख मैन्‍युफैक्‍चरर है. अप्रैल में कंपनी की घरेलू बाजार में कुल सेल्‍स 39,530 यूनिट रही थी. मारुति और हुंडई के बाद टाटा मोटर्स तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी रही. हालांकि,  अप्रैल 2021 में कंपनी की सेल्‍स मार्च के मुकाबले 41 फीसदी कम रही. इसकी अहम वजह देश के कई राज्‍यों में लॉकडाउन रहा. टाटा मोटर्स के कारों की कीमत 4.85 लाख से शुरू होकर 21.45 लाख रुपये एक्‍सशोरूम तक है. देश में फिलहाल कंपनी नौ कार मॉडल की बिक्री करती है. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.