Tata Motors Commercial vehicles price hike: ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 1 जनवरी, 2021 से (कॉमर्शियल गाड़ियों Commercial vehicles) की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक कच्चे माल और दूसरे मदों में लागत बढ़ने, फोरेक्स का प्रभाव और बीएस6 नियमों पर ट्रांजिशन के चलते वह यह कदम उठाने पर मजबूर हुई है. IANS की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह एम एंड एचसीवी (M & HCV), आई एंड एलसीबी (I & LCB) और बसों (Buses) की कीमतें बढ़ाने जा रही है. खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि कीमत में वास्तविक बढ़ोतरी खास मॉडल और फ्यूल टाइप पर निर्भर करेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताई अपनी मजबूरी why Tata Motors will hike price

कंपनी ने अब तक लागत में बढ़ोतरी का भार कस्टमर्स पर नहीं डालने दिया था, लेकिन मार्केट ट्रेंड के मुताबिक उनकी लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ, लागत में बढ़ोतरी का कम से कम कुछ हिस्सा कस्टमर्स पर उचित मूल्य संशोधन के जरिये लागू करना जरूरी हो गया है.

खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कहा कि मिडियम और हेवी कॉमर्शियल गाड़ियों, मध्यवर्ती और हल्के कॉमर्शियल गाड़ियों (Intermediate and light commercial vehicles), छोटे कॉमर्शियल गाड़ियों और बसों के पोर्टफोलियो में मूल्य बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

(IANS)

महिंद्रा की भी गाड़ियां होंगी महंगी Mahindra's vehicles will also be expensive

खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स के अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी 1 जनवरी, 2021 से अपने कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमत बढ़ाएगी. भारत में पैसेंजर्स गाड़ियों की बिक्री जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के परफॉर्मेंस का बैरोमीटर है, ने अप्रैल-जून में 78.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन से बिक्री 20 सालों में सबसे लंबी मंदी रही. इधर, करीब सारी पैसेंजर्स कार कंपनियों ने भी अपनी व्हीकल्स के दाम 1 जनवरी से बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें