Tata Motors: देश और दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. अगर आप टाटा की कार खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको पहले से ज्यादा दाम चुकाने होंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों के दाम में 26000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने कहा है कि मैनुफैक्चरिंग लागत में बढ़ोतरी तथा सेमीकंडक्टर कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी का फैसला किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताई यह वजह (The company gave this reason)

खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी, इस्पात, कीमती धातुओं और सेमीकंडक्टर की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालना पड़ रहा है. इससे पहले मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई वाहन कंपनियों ने भी कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं.

इन कस्टमर्स को नहीं देना होगा बढ़ा दाम (These customers will not have to pay more)

टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम शून्य से 26,000 रुपये तक बढ़ाए हैं. कंपनी ने कहा कि जिन ग्राहकों ने 21 जनवरी या उससे पहले पैसेंजर व्हीकल्स बुक कराया है उन्हें कीमत बढ़ोतरी से छुटकारा मिलेगा. यानी उन्हें पुरानी कीमत पर ही कार डिलीवर की जाएगी. 

(Tata Motors)

टियागो से लेकर हैरियर तक की बिक्री (Tata Motors Sales Tiago to Harrier)

टाटा मोटर्स फिलहाल पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में हैचबैक टियागो से लेकर एसयूवी हैरियर की बिक्री करती हैं. टियागो की दिल्ली शोरूम में कीमत 4.7 लाख रुपये है. वहीं हैरियर का एक्सशोरूम दाम 19.1 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने कहा कि उसके  पैसेंजर व्हीकल्स कारोबार में नई फोरएवर सीरीज की कारों और एसयूवी की मजबूत डिमांड देखी जा रही है. वित्त वर्ष 2020-21 में इनकी मांग इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 39 प्रतिशत बढ़ी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.