ट्रैफिक में रेंगते हुए चलना किसी बड़ी परेशानी से कमतर नहीं है. खासकर भीड़-भाड़ वाली सड़क पर बार-बार पैदल चलने वाले लोग जब आपकी गाड़ी के सामने आते हैं तो बहुत झुंझलाहट होती है. ट्रैफिक के चलते बहुत से लोगों का एक हाथ हॉर्न पर ही रखा रहता है. हालांकि कार निर्माता कंपनियां आपकी यात्रा का ज्यादा आरामदायक बनाने पर लगातार काम कर रही हैं, लेकिन कैसा हो कि अगर आपकी कार खुद ही सामने आने वाले किसी पैदल यात्री से रास्ता मांगते हुए कहे, साइड प्लीज!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनने में यह अटपटा जरूर लगे, लेकिन मुमकिन है. टेस्ला कंपनी (Tesla car) की कारें जल्द ही पैदल चलने वाले लोगों से बात करेगी. भीड़भाड़ वाली सड़कों पर लोगों से रस्ता छोड़ो और रास्ते से हटें कहेगी. कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इस बात के संकेत दिए हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए मस्क ने कहा कि टेस्ला जल्द ही लोगों से बात करेगी यदि आप चाहें तो. यह सच्चाई है.

 

इस वीडियो में एक टेस्ला कार को पैदल चलने वालों से बात करते हुए देखा जा सकता है. मस्क ने कहा कि यह फीचर जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों में देखा जा सकेगा.

इस अवसर पर मॉडल 3 वीडियो क्लिप साझा किया गया जिसमें कार लोगों से कह रहा था, "वेल, यहां पर खड़े मत रहो. जल्दी से हटो! (वेल, डोन्ट जस्ट स्टैंड दियर. होप इन!) "

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टेकराडार ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित होगा या फिर यह सिर्फ एक ऑडियो प्लेयर होगा.

यह भी संभव है कि उबर और ओला के जैसे टेस्ला के नेतृत्व वाली ड्राइविंग फॉर राइड शेयरिंग सर्विस इस फीचर का इस्तेमाल अधिक ग्रहकों को प्राप्त करने के लिए करे.