Suzuki V-Strom SX: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में गुरुवार को 250cc स्पोर्ट्स एडवेंचर Tourer V-Strom SX को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2.11 लाख रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) है. इस लॉन्च के साथ कंपनी ने देश में 250cc सेगमेंट में एंट्री ले ली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

उबड़ खाबड़ रास्तों पर आराम की सवारी

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह V-Strom SX बाइक डेली रूटीन, लंबे हाइवे की सवारी और उबड़-खाबड़ इलाकों के लिए सबसे उपयुक्त है.

इसमें कहा गया है कि V-Strom SX में 249 cc का इंजन लगा है और शहर में राइडिंग से लेकर हाई-स्पीड क्रूजिंग समेत कई तरह की स्थितियों को यह आसानी से संभाल सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

एडवेंचर के चाहने वालों के लिए खास

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एमडी सतोशी उचिदा (Satoshi Uchida) ने कहा, "ऑल-न्यू वी-स्ट्रॉम एसएक्स (V-Strom SX) का निर्माण उन राइडर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है, जो एक बहुमुखी स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर पसंद करते हैं. वी-स्ट्रॉम एसएक्स शहर और हाईवे राइडिंग के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के एक्सप्लोर करने के लिए पूरी तरह उपयुक्त होगा."

देश के राइडर्स की जरूरतों को करेगा पूरा

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिलें अपने मालिक के व्यक्तित्व के विस्तार के साथ विकसित होती है और राइडर्स अपनी मोटरसाइकिल को एक साथी के रूप में देखते हैं, न कि सिर्फ एक ट्रांसपोर्टेशन के साधन के रूप में. हमें विश्वास है कि अपनी ऑलराउंडर क्षमता के साथ V-Strom SX इंडियन राइडर्स की सभी मांगों के साथ मेल खाएगा.

कस्टमर्स V-Strom SX को भारत में सुजुकी (Suzuki) के सभी प्रीमियम डीलरशिप से खरीद सकते हैं.