Suzuki Motor Gujarat production scale down: जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) सेमीकंडक्टर की कमी के चलते इस महीने अहमदाबाद प्‍लांट में प्रोडक्‍शन घटाएगी. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बुधवार को यह जानकारी दी. SMG अपनी कारों की सप्‍लाई मारुति सुजुकी को करती है. एसएमजी ने अहमदाबाद प्‍लांट में अपनी कुछ मैन्‍युफैक्‍चरिंग लाइन पर प्रोडक्‍शन सिंगल शिफ्ट में करने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, ‘‘सेमीकंडक्टर की कमी के चलते, कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी एसएमजी ने इस महीने प्रोडक्‍शन में कमी आने की जानकारी दी है.’’ एसएमजी इस महीने तीन शनिवार (7, 14 और 21 अगस्त) को प्रोडक्‍शन नहीं करेगी. MSI के मुताबिक, सुजुकी मोटर गुजरात के प्‍लांट में कुछ प्रोडक्‍शन लाइन को दो शिफ्ट से घटाकर एक शिफ्ट में करने का फैसला किया गया है. 

हालात पर मारुति की नजर

मारुति सुजुकी ने कहा कि कंपनी हालात पर नजर बनाए हुए है. कंपनी रिर्सोसेज का ज्‍यादा से ज्‍यादा इस्‍तेमाल कर मॉडल, प्रोडक्‍शन लाइन या शिफ्ट बारे में डेली बेसिस पर फैसला करेगी. सुजुकी कॉरपोरेशन ने मार्च 2014 में सुजुकी मोटर गुजरात की शुरुआत की थी. इसका मकसद भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट की ग्रोथ के मुताबिक प्रोडक्‍शन क्षमता बेहतर करना और दूसरे देशों को एक्‍सपोर्ट बढ़ाना था. 

क्‍या होते हैं सेमीकंडक्‍शन (What is semiconductor) 

सेमीकंडक्टर सिलिकॉन चिप होते हैं. ये गाड़ी, कंप्यूटर और सेलफोन से लेकर कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम में इस्‍तेमाल होते हैं. ये बेहतर तरीके से कंट्रोल और मेमोरी फंक्‍शन से जुड़े कार्यों को अंजाम देते हैं. हाल के समय में ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री में सेमीकंडक्टर का इस्‍तेमाल पूरी दुनिया में बढ़ा है, क्‍योंकि नए मॉडल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक सिस्टम जैसी इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं से लैस आ रहे हैं. 

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट 

इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में ऑटो सेक्‍टर में मांग बढ़ने से ग्‍लोबल सप्‍लाई पर दबाव पड़ा है, जिससे इसकी कमी हुई है.  एसएमजी की प्रोडक्‍शन क्षमता 7.5 लाख यूनिट है. एसएमजी जो भी प्रोडक्‍शन करती है,  उसे मारुति सुजुकी इंडिया को सप्‍लाई करती है. अक्‍टूबर 2020 में सुजुकी मोटर गुजरात, सुजुकी कॉरपोरेशन की सबसे तेजी से 10 लाख प्रोडक्‍शन क्षमता वाली साइट बन गई.