अगर आप बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए तैयार हैं और सुजुकी (SUZUKI) ब्रांड से लगाव है तो आपके लिए अभी आकर्षक ऑफर में खरीदारी का शानदार मौका है. टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी सुजुकी की डीलरशिप में कुछ चुनिंदा बाइक और स्कूटर पर कैशबैक, कम ब्याज दर पर फाइनेंस और दूसरी सुविधाएं 30 अगस्त 2020 तक के लिए दी जा रही हैं. इसमें आप 8000 रुपये कैशबैक भी पा सकते हैं. सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Motorcycle) डीलरों ने गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए यह ऑफर निकाला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफर में आपको मिलेगा यह फायदा

  • 8000 रुपये का कैशबैक: अगर आप सुजुकी की बाइक या स्कूटर की खरीदारी पर पेटीएम से पेमेंट करते हैं तो आपको इसके बदले में 8000 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है. 
  • एक्सचेंज बोनस: कंपनी के विज्ञापन के मुताबिक, ऑफर के दौरान अगर आप एक्सचेंज ऑफर के तहत बाइक या स्कूटर की खरीदारी करते हैं तो आपको 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं. 
  • फाइनेंस की सुविधा: सुजुकी अपने कस्टमर्स को खरीदारी में भी मदद कर रही है. इसमें आप बेहद सस्ती ब्याज दर 5.99 प्रतिशत पर कंपनी की मदद से फाइनेंस करा सकते हैं. इतना ही नहीं, इस ऑफर में चुनिंदा कॉर्पोरेट्स के लिए एक्सटेंडेड वॉरंटी ऑफर भी लेकर आई है. 

इन बाइक और स्कूटर्स पर मिल सकता है ऑफर

सुजुकी की suzuki burgman street, Suzuki Access 125, Suzuki Gixxer SF 250 और Suzuki Intruder पर आपको इस ऑफर का फायदा मिल सकता है. एक बात का ध्यान रहे कि इस वाहनों पर एक्सेसरीज में अंतर वेरिएंट के आधार पर देखने को मिल सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन बातों को पहले जान लें

इस ऑफर के तहत पेटीएम कैशबैक ऑफर पेटीएमल और संबंधित डीलर के नियम और शर्तों के मुताबिक है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर गाड़ी की स्थिति और डॉक्यूमेंट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. साथ ही यह ऑफर सुजुकी मोटरसाइकिल के ऑथोराइज्ड डीलर की तरफ से है. यह ऑफर चुनिंदा मॉडल और लिमिटेड स्टॉक पर है.