Surat Company Gifts Electric Scooter on Diwali: दिवाली (Diwali) पर हर कंपनी अपने कर्मचारियों को तोहफा या बोनस देती है. यह रिवाज सालों से चला आ रहा है. इस दिवाली (Diwali) पर भी कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स को बांटने का काम किया है. गुजरात के सूरत (Surat) स्थित एक कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले लोगों को कुछ ऐसा दिया है जिसकी चर्चाएं चारों ओर हो रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूरत (Surat) की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट की है. कंपनी में काम करने वाले शीर्ष अधिकारियों की मानें तो यह फैसला पेट्रोल-डीजल की बढ़ती प्राइज को देखते हुए लिया गया है. कंपनी के निदेशक सुभाष डावर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं, इसलिए हमने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का फैसला किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

35 कर्मचारियों को मिले इलेक्ट्रिक स्कूटर

सुभाष डावर के बेटे चिराग डावर, जो इस कंपनी को संभालने का काम कर रहे हैं उन्होंने इस पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने 35 कर्मचारियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिवाली उपहार के रूप में उपहार में दिया है. कंपनी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स देने का फैसला लिया है. वहीं गिफ्ट के रूप स्कूटर पाने के बाद कर्मचारियों के चेहरे पर भी खुशी देखी गई. 

इलेक्ट्रिक गाड़ियां जमकर खरीद रहे लोग

कंपनी के मुताबिक इससे दोहरा फायदा होगा. एक तरफ जहां उनके कर्मचारियों को पेट्रोल-डीजल से राहत मिलेगी तो वहीं पर्यावरण की भी इससे हिफाजत होगी. बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने के बाद से ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में तेजी हुई है. अधिकतर लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे हैं.