SML Isuzu Price Hike: भारतीय ऑटोमेकर SML Isuzu ने ट्रक और बसों के दाम बढ़ा दिए हैं. ये नए दाम 1 अप्रैल (1 April) से लागू हो जाएंगे. बता दें कि देश में 1 अप्रैल से लागू हो रहे नए एमिशन नॉर्म्स और महंगाई को देखते हुए कंपनी ने ट्रक और बसों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि ट्रक के मॉडल 4 फीसदी और बसों की कीमतों में 6 फीसदी तक का इजाफा किया गया है. 

इस वजह से कंपनी ने बढ़ाए दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देश में 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं. भारत में BS-6 के दूसरे चरण के नियम लागू होने वाले हैं और इसके तहत इंजन को अपग्रेड किया जा रहा है. इन नियमों के तहत आपका व्हीकल रियल ड्राइविंग एमिशन की जानकारी देगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी ये 17 कार: आपके पास है तो होंगी बेकार! मारुति, होंडा, महिंद्रा, हुंडई लिस्ट में सब हैं शामिल

नए नियम की वजह से बढ़ रही हैं कार की कीमतें

नए एमिशन नियमों की वजह से कंपनी को कार की लागत महंगी पड़ रही है, जिसके बाद कंपनियां कार की कीमतों को बढ़ा रही हैं और इसका बोझ ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है. मौजूदा मॉडल के इंजनों को अपडेट करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से लागत बढ़ रही है. बता दें कि साल 2020 में BS-6 मानक वाले इंजन को लाया गया था, जिसकी वजह से कारों की कीमतें 50-90 हजार रुपए ज्यादा हो गई थीं और टू व्हीलर की कीमतों में 3-10 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.