Shine 100 Vs Splendor Vs Platina Vs HF Delux: हाल ही में होंडा ने नई बाइक शाइन 100 को भारतीय बाजार में उतारा था. इस बाइक में कंपनी ने 100CC का इंजन दिया है. होंडा शाइन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने मुंबई में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 64900 रुपए बताई है. वहीं इस बाइक का मुकाबला देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर, HF ड्यूलक्स और बजाज प्लेटिना के साथ होगा. इन सभी बाइक की कीमत 1 लाख रुपए से कम है. अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां इन चार बाइक में देखिए कि कौन सी बाइक ज्यादा खास है और किस बाइक में कंपनी ने क्या फीचर्स दिए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honda Shine 100

कंपनी ने हाल ही में अपनी नई बाइक लॉन्च की थी, जिसमें कंपनी ने 100CC का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक में हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने इस बार नई शाइन में पीजीएम-एफआई (PGM-FI) भी शामिल है. इसमें ग्राहकों को रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड, बेस ब्लैक और ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है. इसकी कीमत 64900 रुपए बताई जा रही है. 

Hero Splendor+

Hero की स्प्लेंडर की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 72000 रुपए रखी है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की बाइक के 4 वेरिएंट हैं और इनकी कीमत करीब 74500 रुपए तक है. कंपनी ने इसमें एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर दिया है. कंपनी ने यहां 97.2CC का इंजन है. इसमें 9.8 लीटर का इंजन है. इसकी लंबाई 2000 एमएम है. 

Bajaj Platina 100

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, बजाज प्लेटिना के 3 वेरिएंट उपलब्ध हैं. जिसमें Bajaj Platina 110 ABS, Bajaj Platina 110 Drum और Bajaj Platina 100 शामिल हैं. तीनों बाइक की कीमत 1 लाख रुपए से कम है. Bajaj Platina 110 ABS और बजाज प्लेटिना 110 ड्रम में 115.45CC का इंजन मिलता है. इसके अलावा तीसरी बाइक में 102 सीसी का इंजन है. 

Hero HF Delux

कंपनी ने इस बाइक में 97.2CC का इंजन दिया है. ये किक और सेल्फ दोनों स्टार्ट का काम करती है. कंपनी ने एयर कूल्ड, 4 स्ट्रॉक और सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है. कंपनी के पास बाइक के 4 वेरिएंट हैं और चारों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. कंपनी की बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59990 रुपए से शुरू है. कंपनी ने बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्बर दिए हैं. इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.