मोटरसाइकिल या सुपर बाइक का क्रेज युवाओं में जबरदस्त देखने को मिलता है. ऐसी ही दीवानगी भारत में आज से 44 साल पहले जावा मोटरसाइकिल को लेकर थी. इतने साल बाद हाल ही में जावा मोटरसाइकिल ने भारत में दोबारा दस्तक दी तो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान खुद को जावा मोटरसाइकिल से जुड़े होने की यादों को महसूस करने से नहीं रोक सके.भारत में इस बाइक के पेश होने पर उन्होंने कहा- मैं तो जावा मोटरसाइकिल के साथ पला-बढ़ा हूं. इससे मेरा नाता पुराना है. शाहरुख खान ने ट्विटर पोस्ट में दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा के साथ जावा मोटरसाइकिल को लेकर अपनी उत्सुकता साझा किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

आनंद महिंद्रा ने भी किया जावा को याद

भारत में जावा मोटरसाइकिल को लाने में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की बड़ी भूमिका रही है. आनंद महिंद्रा जावा मोटरसाइकिल के बड़े फैन हैं. इसके अलावा बोमन ईरानी और अनुपम थरेजा भी इसके दीवाने रहे हैं. भारत में जावा के आगमन पर आनंद महिंद्रा ने एक कहानी साझा करते हुए कहा कि वह ऊटी में लवडेल स्कूल में पढ़ते थे और वहां ईरानी बंधुओं की एक बेटी भी पढ़ती थी.

ईरानी बंधु ही जावा को सबसे पहले भारत लेकर आए थे. महिंद्रा ने कहा कि हम सभी मैसूर की आइडियल जावा (तब यही नाम था) की फैक्टरी में जाने के लिए ईरानी बंधु की बेटी की मदद लिया करते थे.

आनंद महिंद्रा की बड़ी भूमिका

भारत में जावा की दोबारा वापसी में आनंद महिंद्रा की खास भूमिका है. दरअसल, महिंद्रा ने पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर अनुपम थरेजा और भारत में जावा ब्रांड के मालिक ईरानी परिवार के बोमन ईरानी के साथ मिलकर एक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है.

जावा मोटरसाइकिल की वापसी इसी के माध्यम से भारत में फिर से हुई है. इस पहल के तहत पीथमपुर में महिंद्रा टू व्हीलर के संयत्र में जावा रेंज की मोटरसाइकिल बनाई जाएगी. जावा ने हाल में तीन मोटरसाइकिल पेश किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.55 लाख से 1.89 लाख रुपये है. भारत में वर्ष 1974 में जावा मोटरसाइकिल बननी बंद हो चुकी थी.