देश में जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Royal Enfield अब महिलाओं के लिए भी स्पेशल बाइक लेकर आ रही है. कंपनी 2020 की पहली तिमाही में एक नई स्लिम (हल्की) मोटरसाइकल लॉन्च करने वाली है. बता दें कि यह एक रोडस्टर स्टाइल की बाइक होगी. इस बाइक को खास महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वजन में होगी हल्की

रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक का लुक एकदम अलग होगा. इसकी सीट थोड़ी नीचे की ओर होगी. यह बाइक वजन में हल्की होगी. इसके साथ ही Royal Enfield की अबतक की बाइक रेंज में यह सबसे किफायती होगी. वैसे इस बाइक को महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल कंपनी इसको खासकर महिलाओं और युवा वर्ग के लिए बना रही है. 

बाजार में देगी कड़ी टक्कर 

कंपनी अपनी भारी-भरकम छवि वाली से हटकर बाजार में कुछ अलग करने का प्लान बना रही हैं. इसलिए कंपनी ने यह बाइक बाजार में उतारने का विचार किया है. इस बाइक के आने के बाद सड़कों पर स्ट्रीट बाइक को कड़ी टक्कर मिलेगी. 

लॉन्च करेगी ये बाइक

इस गाड़ी को कंपनी ने J1C कोड दिया है. J1C की लॉन्चिंग का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस गाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह महिला बाइकर्स में देखने को मिल रहा है. J1C के बाद कंपनी थंडरबर्ड की न्यू जेनरेशन लॉन्च करेगी. इसे 2020 में क्लासिक और बुलेट के बीएस-6 वर्जन को पेश किए जा सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बाइक के फीचर-

  • पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Royal Enfield Bullet 350 में 346cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है. 
  • इसके अलावा इसमें 5250 Rpm पर 20.1 Bhp की पावर है.
  • Royal Enfield Bullet 500 में 499cc का इंजन है. 
  • यह इंजन 5250 Rpm पर 27.2 Bhp की पावर और 4000 Rpm पर 41.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
  • गियरबॉक्स की बात की जाए तो इन दोनों बाइक्स के इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं.