फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो ने अपनी 7 सीटर एमपीवी कार ट्राइबर (TRIBER) को भारत में लॉन्च किया है. पिछले दिनों कंपनी ने इस गाड़ी की टीजर जारी किया था. इस कार की टेस्टिंग पूरी होने के बाद इब इसे लॉन्च कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइब्रेट लुक

रेनो ट्राइबर को स्लीक एवं टॉट लाइन्स के साथ-साथ इसके झुके हुए विंड स्क्रीन, रियर विंडो और हल्के से रूफ ड्रॉफ के जरिए इसे बाइब्रेट लुक दिया गया है. इसके बंपर पर एलईडी डे रनिंग लाइट्स दी गई हैं. बंपर पर वी (V) शेप में क्रोम ग्रिल हैं जिनके बीच में रेनो का बैज लगा हुआ है. इसके टॉप मॉडल में रूफ रेल्स की भी सुविधा दी गई है. काफी फीचर्स क्विड हैचबैक से मिलते-जुलते हैं. इसके ब्लैक प्लास्टिक व्हील आर्च प्रोटेक्शन और लोअर प्रोटेक्टिक डोर पैनल जैसे अन्य फीचर्स इसको अलग ही लुक देते हैं.

इंटीरियर फीचर

ट्राइबर के अंदर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 मीटर का बड़ा केबिन, 625 लीटर का बूट स्पेस और 31 लीटर का इंटीरियर स्टोरेज स्पेस दिया गया है. इसमें 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. इसमें 8 इंच के टचस्क्रीन मल्टीमीडिया इंफोटेनमेंट की सुविधा दी गई है. 

 

सेफ्टी फीचर

सेफ्टी फीचर का भी खास ख्याल रखा गया है. डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रिअर पार्किंग सेंसर दिया गया है. थर्ड रो की सीट फोल्डेबल है. 

दमदार इंजन

रेनो ट्राइबर में 1.0 लीटर के 3 सिलेंडर वाले पेट्रोल एनर्जी इंजन से लैस है, जो 96एनएम टॉर्क के साथ 72पीएस पैदा करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड EASY-R AMT से जोड़ा जा सकता है.