अगर आप कम बजट की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फ्रांस की ऑटो कंपनी Renault ने कम कीमत वाली हैचबैक कार Kwid के नए आरएक्सएल (RXL) संस्करण पेश किया है. यह वैरिएंट BS-VI इंजन से युक्त है. घरेलू बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 4.16 लाख रुपये है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक Kwid की बिक्री 3.5 लाख इकाई को पार कर गई है. नया RXL संस्करण दो मॉडल-MT और AMT में बाजार में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 4.16 लाख रुपये और 4.48 लाख रुपये है. 

कंपनी के भारत में CEO और MD (Renault India operations) वेंकटरमन ममिलापल्ली के मुताबिक Kwid RXL को भारत में पेश किया जाना समूह के लिये इस बाजार के महत्व को बताता है. 

कंपनी ने इसके साथ ही ग्राहकों के लिए Loan facility भी मुहैया कराई है. कंपनी 8.25 प्रतिशत ब्याज पर Auto loan के साथ कई अन्य आकर्षक योजना पेश कर रही है.

Zee Business Live TV

2022 तक Renault की भारतीय बाजार में दो नई और कारें लॉन्‍च करने की योजना है. इनमें 1 इलेक्ट्रिक कार होगी. रेनाल्ट इंडिया 4 मीटर से कम के मॉडल लॉन्‍च करेगी. Renault इंडिया के अधिकारी के मुताबिक इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो जाएगी. हम 2022 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के खंड में उतरेंगे. हम तब एक और कार लॉन्‍च करेंगे, जिसका कोडनाम HBC होगा.

Renault India ने जून में अपने KWID, DUSTER और TRIBER पर शानदार ऑफर पेश किए थे. इस ऑफर में 60 हजार रुपए तक का फायदा ग्राहक को हो रहा था. ऑफर में शुरू में तीन महीने तक No emi की भी सुविधा थी. कंपनी ने Buy Now Pay Later ऑफर पेश किया था.