रेनॉ इंडिया के कस्टमर को आने वाले दिनों में कुछ नर्ई जगहों पर भी सर्विस और दूसरी सुविधाएं मिलने लगी हैं. कंपनी ने अपने नेटवर्क को बढ़ाने पर काफी काम किया है. ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ इंडिया ने कहा कि उसने देशभर में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अप्रैल-जुलाई के दौरान में 17 नई सेल्स और सर्विस टचप्वाइंट जोड़े हैं. इसके बाद अब कई नए इलाकों में भी कंपनी की पहुंच हो गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, नए टचप्वॉइंट में 14 शोरूम और तीन वर्कशॉप शामिल हैं. रेनॉ इंडिया ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बयान में कहा है कि हमारी कोशिश वर्तमान मार्केट और उभरते हुए मार्केट में एक स्ट्रैटेजिक बिजनेस पर फोकस करते हुए ब्रांड को आगे ले जाना है. कंपनी के मुताबिक, नई सर्विस हिमाचल प्रदेश (4), तेलंगाना (3), राजस्थान (2), उत्तर प्रदेश (2), दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में शुरू की गई हैं. 

कंपनी के इस नेटवर्क एक्सपैंशन कार्यक्रम के साथ ही सेल्स नेटवर्क बढ़कर 390 से ज्यादा हो गए हैं, जबकि 470 से ज्यादा सर्विस टचप्वॉइंट हो गए हैं. इसमें 200 वर्क्सशॉप ऑन व्हील्स सर्विस दे रही हैं. 

 

रेनॉ इंडिया के सीईओ और एमडी (ऑपरेशंस कंट्री) वेंकटरम ममिलापल्ले ने कहा कि भारत रेनॉ के लिए एक बेहद खास मार्केट है और हमारे पास लगातार तेजी से बदलते इस ऑटोमोटिव मार्केट के लिए एक स्पेशल स्ट्रैटेजी भी है. उन्होंने कहा कि हमारी मजबूत प्रॉडक्शन स्ट्रैटेजी और हमारा मजबूत होता नेटवर्क हमारे कस्टमर्स को संतुष्ट कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि हालांकि, कंपनी मौजूदा स्थिति को देखते हुए सतर्क है, लेकिन यह देखना खास है कि कंपनी इस समय में नए डीलरों को आकर्षित कर रही है, साथ ही मौजूदा स्टेकहोल्डर्स से ज्यादा निवेश और एक्सपेंशन रिक्वेस्ट भी मिल रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जुलाई 2020 में, रेनॉ ने 6,422 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की. पिछले साल इसी महीने में यह बढ़ोतरी 75.5 प्रतिशत की हुई थी. कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई ट्राइबर (Triber) एएमटी और केडब्ल्यूआईडी रेंज में पेश किए गए नए एडिशन से कंपनी को काफी सपोर्ट मिला है.