RAFT Motors Electric Scooter: इंडियन मार्केट में आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल की काफी चर्चा है. सभी प्रमुख ऑटो कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में राफ्ट मोटर्स (Raft Motors) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है.

लॉन्च के पहले ही बनाया कीर्तिमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राफ्ट मोटर्स ने बताया कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) ने लॉन्च के पहले ही एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मुंबई बेस्ड कंपनी ने बताया कि उसके उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. कंपनी ने इसमें डबल बैटरी का विकल्प दिया है, जिसमें आपको एक लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा व्हीकल

राफ्ट मोटर्स (Raft Motors) के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल का नाम Indus NX रखा गया है. इसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए जा रहे हैं. पहला वेरिएंट 48V65Ah बैटरी के साथ 156 किलोमीटर की रेंज मिलती है.  इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,18,500 रुपये है, दूसरा वेरिएंट 48V 135Ah बैटरी 324 किलोमीटर्स की रेंज के साथ 1,91,976 रुपये एक्स शोरूम है. इसके टॉप वर्जन Indus NX Pro जो की डुएल बैटरी के साथ होगा. जिसमे आपको सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर्स की रेंज मिलेगी. इसकी एक्स शोरूम प्राइस कंपनी ने 2,57,431 है.

क्या हैं फीचर्स

कस्टमर्स को राफ्ट मोटर्स (Raft Motors) के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 amps का चार्जर मिलता है. कंपनी ने इसमें रिवर्स गियर, पार्किंग मोड, डिस्क ब्रेक, एंटीथेफ्ट अलार्म, की लेस स्टार्ट जैसे एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं.

इन सेक्टर्स में एक्टिव है कंपनी

भारत में राफ्ट मोटर्स (Raft Motors) के अब तक 550 स्ट्रांग डीलर नेटवर्क है. कंपनी ने बताया कि इसकी डीलरशिप के लिए दूसरे देशो से भी आवेदन आ रहे है. राफ्ट मोटर्स के डायरेक्टर परिवेश शुक्ला ने बताया अगले साल तक कंपनी अन्य देशो में भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट डालेगी और मार्च  2023 तक सभी देशो में अपने डीलर नेटवर्क को बढ़ाएगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल के अलावा राफ्ट मोटर्स ने एंड्रॉयड टीवी, कराओके साउंड सिस्टम, चार्जिंग स्टेशन भी बना रही है.