PUNCH Vs Swift Vs Grand i10 NIOS Vs Magnite Vs Kiger: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लंबे समय से प्रतीक्षित एसयूवी टाटा पंच (TATA PUNCH) को 18 अक्टूबर को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया. अब इस सेगमेंट में जोरदार कॉम्पिटिशन देखने को मिलने वाला है. क्योंकि टाटा पंच के सेगमेंट में और भी पहले से मौजूद कारें- जिनमें मारुति स्विफ्ट(Maruti Swift), Hyundai की ग्रैंड आई10 एनआईओएस (Hyundai Grand i10 Nios), निसान मैगनाइट (Nissan Magnite) और रेनॉ काइगर (Renault Kiger) हैं जो टाटा मोटर्स की इस नई मिनी एसयूवी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. आइए यहां हम इन कारों को जान लेते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार की साइज (लंबाईxचौड़ाईxऊंचाई mm में)

टाटा पंच - 3827x1742x1615

मारुति स्विफ्ट-  3845x1735x1530

ग्रैंड आई10 एनआईओएस - 3805x1680x1520

निसान मैगनाइट - 3994x1758x1572

रेनॉ काइगर - 3991x1750x1600

प्राइस (एक्सशोरूम)

टाटा पंच - 5.49 से 9.39 लाख रुपये तक

मारुति स्विफ्ट-  5.85 से 8.53 लाख रुपये तक

ग्रैंड आई10 एनआईओएस - 5.28 से 7.53 लाख रुपये तक

निसान मैगनाइट - 5.71 से 9.93 लाख रुपये तक

रेनॉ काइगर - 5.64 से 10.10 लाख रुपये तक

इंजन

टाटा पंच में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर इंजन है. मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर 4 सिलिंडटर इंजन है, जबकि ग्रैंड आई10 एनआईओएस में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन है. इसी तरह, निसान मैगनाइट और रेनॉ काइगर में 1.0 लीटर इंजन है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

एनसीएपी की सेफ्टी रेटिंग

टाटा पंट - 5 स्टार 

मारुति स्विफ्ट - 0 स्टार 

ग्रैंड आई10 एनआईओएस - 2  स्टार

निसान मैगनाइट - 4 स्टार

रेनॉ काइगर  - 4 स्टार.