जर्मनी की लग्जरी कार ब्रांड ऑडी (Audi) ने भारत में मंगलवार को अपनी नई प्रीमियम एसयूवी 2021 ऑडी क्यू5 (2021 Audi Q5) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस 58.93 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत (2021 Audi Q5 price) पर मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने इस एसयूवी को दो वेरिएंट- प्रीमियम प्लस (premium plus) और टेक्नोलॉजी (Technology) में पेश किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जान लें एक्सशोरूम कीम

प्रीमियम प्लस वेरिएंट - 58.93 लाख रुपये 

टेक्नोलॉजी वेरिएंट- 63.77 लाख रुपये

एसयूवी का इंजन

ऑडी क्यू5 2021 फेसलिफ्ट एसयूवी में 2.0-litre 45 TFSI पेट्रोल इंजन लगा है. इसका इंजन 370nm पीक टॉर्क के साथ 249bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट देता है. इंजन ब्रेक एनर्जी रिकवरी के साथ 12-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है. इस एसयूवी में 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक डुअल-क्लच गियरबॉक्स है.

इन कारों से सीधा मुकाबला

खबर के मुताबिक, इस एसयूवी की डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. ऑडी ने भारत में चालू वित्त वर्ष के दौरान यह नौवां प्रोडक्ट पेश किया है. कंपनी ने इससे पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी लॉन्च की हैं. इस नई एसयूवी का सीधा मुकाबला BMW X3, Mercedes GLC और Volvo XC60 से होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एसयूवी में है ये खास

  • 2021 Audi Q5 में 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है, जो MMI Touch, वॉयस कंट्रोल, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. 
  • यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध है
  • एसयूवी में आपको 19 इंच अलॉय व्हील मिलता है
  • इसमें एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और बैंग एंड ओल्फसेन म्यूजिक सिस्टम मिलते हैं
  • हाई-स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में 755 वाट आउटपुट और 3डी साउंड इफेक्ट के साथ 19-स्पीकर साउंड सिस्टम लगा है
  • एसयूवी की टॉप स्पीड 237 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.3 सेकंड में हिट कर सकती है. 

इतने रंगों में है उपलब्ध

इस एसयूवी को नवरा ब्लू, आइबिस व्हाइट, मिथोस ब्लैक, फ्लोरेट सिल्वर और मैनहट्टन ग्रे रंग में खरीद सकते हैं.