PLI Scheme: केंद्र सरकार की पीएलआई स्कीम (Production Linked Incentive Scheme) के तहत ऑटो कंपनियों और ऑटो कंपोनेंट को इंसेंटिव का फायदा मिलेगा. सरकार ने इस स्कीम के तहत टाटा मोटर्स (tata motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (mahindra & mahindra) सहित कई ऑटो मैनुफैक्चरर्स को सलेक्ट किया है. इन्हें बिक्री के प्रदर्शन के आधार पर सरकार की तरफ से फंड अलॉट किए गए हैं. इसमें टू व्हीलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैनुफैक्चरर भी शामिल किए गए हैं. कुल 22 कंपनियों का चुनाव किया गया है. कुल 115 कंपनियों ने पीएलआई स्कीम के लिए अप्लाई किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कीम के तहत ₹25,938 करोड़ का कुल प्रावधान 

खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने इस स्कीम के तहत ₹25,938 करोड़ का कुल प्रावधान किया है. सरकार की तरफ से स्कीम (PLI Scheme) के तहत 10 दिनों में सभी कंपनियां को Letter of Allotment मिल जाएगा. कंपनियों को अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक production कर डाटा सरकार को देना होगा. उसकी जांच की जाएगी, उसमें कम से कम 50% भारत में बना सामान लगा हुआ होना चाहिए. इसी के आधार पर इंसेंटिव दिया जाएगा. 

चुनी गई कंपनियों की लिस्ट

Champion OEM (Except 2W & 3W)

Ashok Leyland Limited

Eicher Motors Limited

Ford India Private Limited

Hyundai Motor India Limited

Kia India Private Limited

Mahindra & Mahindra Ltd.

PCA Automobiles India Private Limited

Pinnacle Mobility Solutions Private Limited

Suzuki Motor Gujarat Private Limited

Tata Motors Limited

Champion OEM 2W & 3W

Bajaj Auto Limited

Hero MotoCorp Ltd.

Piaggio Vehicles Private Limited

TVS Motor Company Limited

New Non-Automotive Investor (OEM)

Axis Clean Mobility Private Limited

Booma Innovative Transport Solutions Private Limited

Elest Private Limited

Hop Electric Manufacturing Private Limited

Ola Electric Technologies Private Limited

Powerhaul Vehicle Private Limited

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टाटा मोटर्स को ज्यादा अलॉट हुए फंड

पीएलआई स्कीम के तहत टाटा मोटर्स को 3000 करोड़ रुपये के करीब अलॉट हुए हैं. अशोक लेलैंड को 2500 करोड़ रुपये, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेबीएम को करीब 2000 करोड़ रुपये अलॉट हुए हैं. स्कीम को लेकर जल्द ही पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिसमें डाटा देना होगा.