• होम
  • तस्वीरें
  • Year Ender 2021: Royal Enfield 650 से लेकर डुकाटी 950 तक, 2021 में लॉन्च हुईं शानदार माइलेज देने वाली ये बाइक्स, चेक करें लिस्ट

Year Ender 2021: Royal Enfield 650 से लेकर डुकाटी 950 तक, 2021 में लॉन्च हुईं शानदार माइलेज देने वाली ये बाइक्स, चेक करें लिस्ट

देश और दुनिया में मोटरसाइकिल के कई सारे फैंस हैं. कई लोगों का मोटरसाइकिल खरीदना एक सपना होता है. वहीं कुछ लोग कार से ज्यादा प्राथमिकता बाइक्स को देते हैं. साल 2021 में कई बड़ी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स लॉन्च की हैं. इनमें रॉयल एनफील्ड, डुकाटी से लेकर कई बाईक्स शामिल हैं. आइए चेक करें साल 2021 में लॉन्च हुईं इंट्रस्ट्रिंग बाइक्स की लिस्ट.
Updated on: December 19, 2021, 03.05 PM IST
1/6

Royal Enfield Interceptor INT 650, Continental GT 65

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में 650 ट्विन्स एनिवर्सरी एडिशन (650 Twins Anniversary Edition) की 120 यूनिट्स को सिर्फ 120 सेकेंड में बेच कर नया रिकॉर्ड बनाया है. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के 120वीं एडिशन मॉडल में एक हैंडक्राफ्ट, डाई-कास्ट पीतल ईंधन टैंक बैज दिया गया है. इतना ही नहीं इस गाड़ी को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इनमें हाथ से पेंट की गई पिनस्ट्रिप भी हैं. इसके अलावा, फ्यूल टैंक टॉप बैज में एक यूनिक सीरियल नंबर है और साइड बॉडी पैनल में एक स्पेशल डिकल है.  

2/6

Pulsar 250

3/6

Ducati Hypermotard 950

सुपरबाइक कंपनी Ducati ने 10 नवंबर को देश में अपनी मोटरसाइकिल की नई हाइपरमोटर्ड 950 रेंज को लॉन्च किया. कंपनी ने बताया कि पूरे भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. Hypermotard 950 एक ट्विन सिलेंडर इंजन से ऑपरेट होता है, जिसमें 9,000 rpm पर 114 hp बिजली का उत्पादन होता है और इसमें 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक है.

4/6

BSA Motorcycle

BSA गोल्ड स्टार को सबसे पहले 1938 और 1963 के बीच बेचा जाता था, जिसमें 350 cc और 500 cc के बीच कई इंजन मिलते थे. लेकिन 4 दिसंबर को जारी हुई BSA Gold Star के 2022 मॉडल में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. ये काफी हद तक पहले जैसा ही है, हां लेकिन इसमें एक नए फीचर के साथ 650 सीसी सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन के दिए जाने की संभावना जताई गई है.

5/6

Kawasaki MY22L KLX450R

Kawasaki ने भारत में अपनी दमदार ऑफ-रोड मोटरसाइकिल MY22L KLX450R 18 दिसंबर को लान्च की है. ये मोटर साइकिल लाइम ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8,99,000 रुपये से शुरू होगी.

6/6

TRIUMPH TIGER 1200

Triumph Motorcycles (ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स) ने 7 दिसंबर को अपनी नई Tiger 1200 रेंज की एडवेंचर बाइक्स लॉन्च की थी. नई टाइगर 1200 रेंज में Tiger 1200 GT (टाइगर 1200 जीटी) और Tiger 1200 Rally (टाइगर 1200 रैली) एडवेंचर बाइक्स (ADV) शामिल हैं. Tiger 1200 GT रेंज में तीन मॉडल शामिल हैं - Tiger 1200 GT (टाइगर 1200 जीटी), Tiger 1200 GT Pro (टाइगर 1200 जीटी प्रो), और Tiger 1200 GT Explorer (टाइगर 1200 जीटी एक्सप्लोरर). नए टाइगर 1200 रैली परिवार में 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स का कॉम्बिनेशन मिलता है.