• होम
  • तस्वीरें
  • YAMAHA ने ऑनलाइन बिक्री के लिए शुरू किया वर्चुअल स्टोर, घर बैठे होगा शोरूम वाला एक्सपीरियंस

YAMAHA ने ऑनलाइन बिक्री के लिए शुरू किया वर्चुअल स्टोर, घर बैठे होगा शोरूम वाला एक्सपीरियंस

टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी यामाहा (YAMAHA) ने अपने कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल स्टोर (VIRTUAL STORE) पेश किया है. बाइक (Bike) और स्कूटर (Scooters) की इस ऑनलाइन सेल प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ने नई वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट पर वर्चुअल स्टोर मौजूद है. आप घर बैठे अपनी पंसदीदा मोटर साइकिल या स्कूटर खरीद पाएंगे. वर्चुअल स्टोर में आपको घर बैठे शोरूम वाला एक्सपीरियंस होगा. 
Updated on: August 14, 2020, 04.37 PM IST
1/5

इन नई वेबसाइट को किया है लॉन्च

यामाहा ने बाइक और स्कूटर की ऑनलाइन बिक्री के लिए नई वेबसाइट https://www.yamaha-motor-india.com/ और https://shop.yamaha-motor-india.com/ लॉन्च की है. इसी वेबसाइट पर आप वर्चुअल स्टोर का विजिट कर सकते हैं. कंपनी ने The Call of the Blue कैम्पेन के तहत यह नया प्लेटफॉर्म शुरू किया है. (ज़ी बिज़नेस)

2/5

360 डिग्री मिलेगा व्यू

नई वेबसाइट पर आपको वर्चुअल स्टोर का 360 डिग्री व्यू मिलेगा जो आपको घर बैठे शोरूम का एक्सपीरियंस कराएगा. बायर्स गाइड ऑप्शन के तहत प्रॉडक्ट के बीच तुलना भी कर सकते हैं. (ज़ी बिज़नेस)

3/5

डोर स्टेप सर्विस की भी सुविधा

नई वेबसाइट से आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद से जुड़ी जानकारियों के लिए डोर स्टेप सर्विस भी ले सकते हैं. यामाहा के डीलर कस्टमर्स से कॉन्टैक्टलेस संपर्क के लिए व्हाट्सऐप नंबर जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा भी लेंगे. (ज़ी बिज़नेस)

4/5

भविष्य में खरीद सकेंगे एक्सेसरीज भी

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन के मुताबिक, आने वाले समय में एक्सेसरीज भी ऑनलाइन खरीद पाएंगे. कंपनी एक्सटेंडेडट वारंटी और रोड साइट असिस्टेंस सर्विस को और बेहतर करेगी.  (ज़ी बिज़नेस)

5/5

चेन्नई से शुरुआत

यामाहा मोटर इंडिया के वर्चुअल स्टोर के तहत बाइक और स्कूटर्स की बिक्री की शुरुआत चेन्नई से होगी. बाद में साल के अंत तक देशभर के 300 डीलरों को इसमें शामिल किया जाएगा. (ज़ी बिज़नेस)