• होम
  • तस्वीरें
  • YAMAHA की इस बाइक का कलर कस्टमर्स करेंगे तय, ऑर्डर पर बनाएगी कंपनी

YAMAHA की इस बाइक का कलर कस्टमर्स करेंगे तय, ऑर्डर पर बनाएगी कंपनी

इंडिया यामाहा मोटर (IYM) अपनी मोटरसाइकिल MT-15 के लिए कलर कस्टमाइजेशन का ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने इसके लिए कलर कस्टमाइजेशन ऑप्शन पेश किया है जिसमें आप MT-15 बाइक में खुद की पसंद के रंग शामिल करा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, यह पेशकश एमटी के हाल में पेश किए गए ICE FLUO-VERMILLION रंग को कस्टमर्स से मिले भारी सपोर्ट के बाद की गई है. इस बाइक की बुकिंग फिलहाल जारी है. 
Updated on: November 23, 2020, 05.05 PM IST
1/5

MT-15 बाइक कुल 14 रंगों में 

MT-15 बाइक में 3 स्टैंडर्ड कलर और 4 व्हील कलर के साथ कुल 11 तरह के कॉम्बिनेशन तैयार कर सकते हैं. कुल मिलाकर अब एमटी-15 मोटरसाइकिल 14 रंगों में उपलब्ध होगी. कंपनी ने इस ऑफर कैम्पेन को कस्टमाइज योर वॉरियर का नाम दिया है.  Yamaha/(ज़ी बिज़नेस)

2/5

MT-15 बाइक का इंजन

इस बाइक में 155सीसी लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC, 4 वॉल्व, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, 155 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जिसमें डेल्ट बॉक्स फ्रेम पर वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) सिस्टम दिया गया है. Yamaha/(ज़ी बिज़नेस)

3/5

लॉन्च होते ही मिलेगा कलर कस्टमाइजेशन का ऑप्शन

यामाहा की नई बाइक एमटी-15 के लॉन्च होते ही कस्टमर्स को कलर कस्टमाइजेशन का ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा. येलो कलर व्हील मॉडल की सप्लाई मार्च 2021 से शुरू होगी.  Yamaha/(ज़ी बिज़नेस)

4/5

ग्राहकों के ऑर्डर से बनेगी बाइक

कंपनी के इस ऑफर कैम्पेन कस्टमाइज योर वॉरियर को www.yamaha-motor-india.com पर लॉन्च किया गया है. इसमें कस्टमर के ऑर्डर के मुताबिक यह बाइक तैयार करेगी. बाइक की सप्लाई जनवरी 2021 से शुरू होगी. Yamaha/(ज़ी बिज़नेस)

5/5

MT-15 बाइक की कीमत

MT-15 बाइक की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 1,43,900 रुपये रखी है. बाइक की मौजूद तीन कलर की बाइक जल्द ही डीलरशिप में उपलब्द होगी. कस्टमर नए 11 रंगों के कस्टमाइजेशन के लिए ऑथोराइज्ड डीलरशिप से ऑर्डर बुक कर सकते हैं. Yamaha/(ज़ी बिज़नेस)