• होम
  • तस्वीरें
  • Vespa आया नए अवतार में, कंपनी ने इस कीमत में दीं ये खासियतें

Vespa आया नए अवतार में, कंपनी ने इस कीमत में दीं ये खासियतें

Piaggio ने भारत में Vespa रेंज के स्‍कूटर लॉन्‍च किए हैं. इनको Racing Sixties के अवतार (Retro theme) में लॉन्‍च किया गया है. Vespa SXL पर बेस्ड है. स्कूटर 125cc और 150cc दो इंजन ऑप्शन में लॉन्‍च किया गया है. कंपनी ने इसे ऑटो एक्‍सपो 2020 में पेश किया था.
Updated on: September 02, 2020, 01.05 PM IST
1/5

दो वैरिएंट उतारे

स्कूटर के 150cc वाले वैरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये है जबकि 125cc वाले स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये है. इसकी ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ 1,000 रुपये में हो रही है.

2/5

नाम में खास

Racing Sixties स्कूटर्स में स्पेशल पेंट जॉब है, जोकि 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड है. रेगुलर SXL 125 और SXL 150 के मुकाबले रेसिंग सिक्स्टीज एडिशन करीब 6 हजार रुपये महंगा है.  

3/5

लिथियम आयन बैटरी

इसमें 4 KW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा, जो कि 5.36 हॉर्सपावर का पीक पावर और 20 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें 4.2 KWh लिथियम आयन बैटरी होगी, जो कि मोटर को पावर देगी और इसको चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह अधिकतम 100 किलोमीटर का माइलेज देगा.

4/5

बिक्री नेटवर्क बढ़ाएगी

आपको बता दें कि इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो (PIAGGIO) भारत में अपने बिक्री नेटवर्क को बढ़ाकर 350 डीलर तक कर रही है. कंपनी के मुताबिक 2019 में कंपनी के 250 बिक्री केंद्र थे. वह दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार भारत में अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है. कंपनी देश में Vespa और Aprillia ब्रांड की बिक्री करती है.  

5/5

बिक्री बढ़ाने की कंपनी की योजना

Piaggio व्‍हीकल्स इंडिया के मुताबिक कंपनी की योजना दोनों घरेलू और निर्यात बाजारों में बिक्री बढ़ाने की योजना है. वर्तमान में भारत में बिक्री नेटवर्क काफी सीमित है क्योंकि यहां आने वाली आखिरी कंपनियों में से है.