• होम
  • तस्वीरें
  • Upcoming SUVs: Honda Elevate, Hyunida Exter से Maruti Jimny तक; ये 5 कारें मार्केट में जल्‍द देंगी दस्‍तक

Upcoming SUVs: Honda Elevate, Hyunida Exter से Maruti Jimny तक; ये 5 कारें मार्केट में जल्‍द देंगी दस्‍तक

कार खरीदना हर किसी का सपना होता है. हालांकि पहले के मुकाबले अब कार खरीदना काफी आसान है, क्योंकि लोगों के पास EMI का ऑप्शन है. अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और खास तौर पर किसी SUV कार में रुचि रखते हैं तो आपके पास आने वाले दिनों में कई सारे ऑप्शन्स हैं. हाल ही में Honda ने अपनी Elevate से पर्दा उठाया था, इसके अलावा Hyundai ने भी अपकमिंग Exter की भी बुकिंग शुरू कर दी हैं. वहीं Maruti jimny इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकती है. Jimny से मुकाबला करने के लिए Mahindra अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी Thar का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने वाली हैं. इसके अलावा Tata भी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Punch का CNG मॉडल लेकर आने वाली है. ऐसे में आपके पास SUV खरीदने के लिए कई सारे ऑप्शन्स हैं. यहां इन 5 कारों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. 
Updated on: May 10, 2023, 04.53 PM IST
1/5

Honda Elevate

लोगों के बीच SUV की दमदार डिमांड है और इसी के चलते कंपनी ने अपनी नई मिड साइज SUV को लॉन्च करने की जानकारी दी. अगले महीने यानी जून में कंपनी इस कार को लॉन्च कर सकती है. अभी मौजूदा समय में होंडा इंडिया में सिर्फ 2 ही मॉडल बेचती है. इसमें City और Amaze जैसे मॉडल शामिल हैं. इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser hyRyder के साथ होगा. 

2/5

Hyundai Exter

 इसका सीधा मुकाबला Tata की दमदार और पॉपुलर मिनी SUV Tata Punch से है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार में 3 पावरट्रेन ऑप्शन्स दिए गए हैं. कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 Fuel Ready) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) और 1.2 लीटर का Bi-fuel Kappa petrol और सीएनजी इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये कार 5 ट्रिम ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट शामिल है. फ्रंट में स्लीक ग्रिल है. H-आकार के एलई़डी डीआरएल मिलते हैं. 

3/5

Maruti Jimny

कंपनी ने अपनी दमदार ऑफ रोड एसयूवी को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था. ये एक 5-डोर एसयूवी कार है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि मई महीने में ये कार लॉन्च हो सकती है. अभी तक इसकी 30000 बुकिंग हो चुकी हैं. इसमें कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दे रही है. कार में K-Series का इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 6000 rpm पर 77.1 किलोवाट की मैक्स पावर और 4000 rpm पर 134.2 nM का मैक्स टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे.

4/5

Mahindra Thar 5-Door

Maruti Jimny के साथ सीधा मुकाबले के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी Thar का नया वर्जन लेकर आने वाली है. कंपनी बहुत जल्द 5-Door Thar को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले साल 2020 में इस कार को लॉन्च किया था. कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इसके अलावा 2.2 लीटर डीजल इंजन भी हो सकता है. इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद है. 

5/5

Tata Punch CNG

इस साल टाटा मोटर्स अपने सीएनजी सेगमेंट में चौथा मॉडल लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने Punch और Altroz के सीएनजी वेरिएंट को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था. कुछ समय पहले Tata Altroz के सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च होने की चर्चा उठी थी, हालांकि अभी तक इस कार को लॉन्च नहीं किया गया है. कंपनी अपनी पॉपुलर मिनी एसयूवी Tata Punch का भी सीएनजी वेरिएंट लेकर आने वाली है. इसमें कंपनी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. इस टेक्नोलॉजी में 2 छोटे सीएनजी सिलेंडर होते हैं, जो बूट फ्लोर पर रखे जाते हैं.