• होम
  • तस्वीरें
  • अगले महीने आ रहीं ये कारें, 7 सीटर से लेकर टेक्नोलॉजी वाले हाईटेक फीचर्स करेंगे कमाल

अगले महीने आ रहीं ये कारें, 7 सीटर से लेकर टेक्नोलॉजी वाले हाईटेक फीचर्स करेंगे कमाल

अब किसी भी नए सामान को खरीदने की इंसान सोचता है तो एक बार दिमाग में जरूर ये बात लाता है कि फेस्विल सेल का इंतजार किया जाए. अब जब 2021 का फेस्विस सीजन शुरू हो ही चुका है तो क्यों ना कार खरीदी जाए. आज हम आपको अगले महीने लॉन्च होने जा रही बेहतरीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. जल्द ही दो पहिएं और 4 पहिएं वालो वाहनों की लाइन लगने वाली है, जिसे खरीदने में आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. (Upcoming Cars launched in October) हमारी कार की लिस्ट में मारुति, महिंद्रा, और टाटा एमजी एस्टर जैसी कारें शामिल हैं. (Affodable Cars) इन सभी ब्रांड्स ने इस साल अपनी कारों को इस फेस्विज सीजन लॉन्च करने की पूरी प्लानिंग कर ली है. चलिए एक नजर डालते हैं अक्टूबर में लॉन्च हो रही इन 4 घांसू फीचर्स वाली कारों पर. 
Written By: zeebiz
Updated on: September 27, 2021, 04.27 PM IST
1/4

2022 Maruti Celerio

Maruti Suzuki की हैचबैक Celerio का नया अवतार जल्द ही लॉन्च हो सकता है. नई 2021 Maruti Suzuki Celerio का इंजन पहले से दमदार हो सकता है. निर्माता कंपनी जल्द ही इस नई पीढ़ी सिलेरियो को ग्राहकों के सामने पेश करने वाली है.इस नए मॉडल में दो इंजन ऑप्शंस मिल सकते हैं, जिनमें पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, (Maruti celerio Engine) जो 68 bhp का पावर जनरेट करता है, दूसरा इंजन 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 83 bhp का पावर जनरेट करेगा. इसमें नए फीचर्स के साथ पूरी तरह से नया एक्स्टीरियर डिज़ाइन होगा. नई 2021 Celerio 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (स्टैंडर्ड) के साथ आएगी, जिसमें AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है.

2/4

MG Astor

ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) ने भारत में अपनी इस नई एसयूवी MG Astor पर से पर्दा 15 सितंबर को उठा (Unveil) दिया था. (MG Astor launched date in India) ये देश में पहली AI Inside इनेबल टेक्नोलॉजी कार है. फिलहाल इसकी लॉन्च डेट और कीमत तो सामने नहीं आई है, लेकिन शानदार फीचर्स वाली कार को भी दिवाली से पहले लॉन्च किया जा सकता है. (India First Car with AI Inside) इस कार की लंबाई 4323 मिलीमीटर, ऊंचाई 1650 मिलीमीटर और चौड़ाई 1809 मिलीमीटर है. जो कि तीन इंटीरियर कलर- डुअल टोन सांग्रिया रेड, डुअल टोन आइकॉनिक आइवॉरी और टक्सेडो ब्लैक में पेश की गई है. 

3/4

Tata Punch

देश की दिग्गज व्हीकल मेकर मोटर्स कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी नई टाटा पंच (Tata Punch) माइक्रो-एसयूवी को पहले से ही रिवील कर दिया है. यानी की कंपनी अपनी इस कार को बिल्कुल ही नए प्रोडक्ट के तौर पर पेश कर रही है. (Tata motors PUNCH launch date) इसके जरिए टाटा का लक्ष्य मारुति इग्निस और महिंद्रा KUV100 जैसी कारों को सेल के मामले में टक्कर देना है. कंपनी जल्द ही टाटा पंच की कीमतों का खुलासा भी आने वालों हफ्तों में करने वाली है. (5 Seater Cars List) इसके लॉन्च की संभावना भी दिवाली के पहले अक्टूबर के महीने में की जा रही है. 

4/4

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 : महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) को कंपनी ने 14 अगस्त को पेश किया था. (Mahindra XUV700 suv launched) इस अपकमिंग कार को कंपनी ने 7 सीटर और 5 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश किया है. फिलहाल कंपनी ने इसके 7 सीटर वैरिएंट को अभी तक रिवील नहीं किया है. लेकिन कंपनी इसके 7 सीटर वैरिएंट को दीवाली से पहले यानी अक्टूबर के महीने में पेश कर देगी. (Mahindra XUV700 price) 5 सीटर कार में जो धांसू फीचर्स ग्राहकों ने देखें थे, अब उससे बढ़कर उम्मीद 7 सीटर कार में की जा रही है. लेकिन कंपनी भी इसे कई सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है.