• होम
  • तस्वीरें
  • Upcoming cars 2022: जून में जलवा बिखेरने आ रहीं हैं ये दमदार कारें, Scorpio N सहित ये गाड़ियां देंगी दस्तक

Upcoming cars 2022: जून में जलवा बिखेरने आ रहीं हैं ये दमदार कारें, Scorpio N सहित ये गाड़ियां देंगी दस्तक

जून के महीने में ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनियां Kia, Mahindra, Maruti जैसी कंपनी अपनी शानदार कारों की एंट्री कराने जा रही हैं. आज यानी 2 जून को Kia ने देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6 लॉन्च कर दी है. आने वाले कुछ दिनों में Mahindra की जबरदस्त SUV समेत 2022 Maruti Brezza से लेकर एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं.
Updated on: June 02, 2022, 06.46 PM IST
1/5

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को भार में 27 जून को लॉन्च किया जाएगा. Scorpio N को 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2-लीटर पेट्रोल-पावर्ड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. कार में डुअल-टोन थीम, 360-डिग्री कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे शानदार फीचर मिलेंगे.  

2/5

Volkswagen Virtus

फॉक्सवैगन 9 जून को मिड-साइज सिडैन Virtus को लॉन्च करेगी. कार की मैनुफैक्चरिंग पुणे के पास VW के चाकन प्लांट में की जा रही है. वर्टस दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी. पहला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है जो 113 bhp की पावर और 175 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.5-लीटर टीएसआई इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है.  

3/5

Hyundai Venue Facelift

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को भारत में 16 जून लॉन्च किया जाना है. SUV के लिए अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे कई कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया जाएगा. कार के केबिन में कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे.  

4/5

2022 Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट को 30 जून को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है. इस SUV को 1.5L K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.  

5/5

Citroen C3 (End of June)

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन का जो अपनी दूसरी कार भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है. ये कार एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जिसे कंपनी ने सिट्रोन सी3 (Citroen C3) नाम दिया है.  कंपनी इसे 2 इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में पेश कर सकती है. इसमें पहला पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है.