• होम
  • तस्वीरें
  • Two-Wheeler Tips: चलाते हैं टू व्हीलर तो जान लीजिए ये खास सेफ्टी टिप्स,सड़क पर होगी सुविधा रहेंगे सेफ

Two-Wheeler Tips: चलाते हैं टू व्हीलर तो जान लीजिए ये खास सेफ्टी टिप्स,सड़क पर होगी सुविधा रहेंगे सेफ

Two Wheeler Tips: बाइक या स्कूटर ड्राइव करने को लेकर होंडा मोटरसाइकिल ने कुछ खास टिप्स बताए हैं जो बड़े काम के हैं. इससे आप खुद भी सुरक्षित ड्राइव कर सकेंगे
Updated on: June 29, 2022, 04.29 PM IST
1/6

हेडलाइट बीम का सही इस्तेमाल

जब कभी आप टू व्हीलर चलाएं तो हेडलाइट बीम का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है.होंडा मोटरसाइकिल का कहना है कि हाइवे पर हाई बीम का इस्तेमाल करें. अगर आप शहर के अन्दर चल रहे हैं या ओवरटेक कर रहे हैं तो लो बीम का ही इस्तेमाल करें. (फोटो - होंडा मोटरसाइकिल)

2/6

रोड पर छिपे खतरों से बचें

रोड पर हमेशा नजर न आने वाले खतरों को लेकर सतर्क रहें और उसी के मुताबिक अपनी एक्टिविटी रखें. (फोटो - होंडा मोटरसाइकिल)

3/6

गलत तरीके से न करें ओवरटेक

कभी भी गलत तरीके से रोड पर किसी गाड़ी को ओवरटेक न करें. होंडा मोटरसाइकिल का कहना है कि कभी भी टर्न या क्रॉसिंग पर ओवरटेक न करें.क्योंकि आप वहां सामने ठीक तरह से देख नहीं सकते, जब कोई आपको ओवरटेक कर रहा हो. हमेशा रीयर व्यू मिरर और इंडिकेटर के साथ दाएं हाथ की तरफ से ओवरटेक करें.जब भी आप लेन बदलने वाले हों, पहले अपने कंधे की तरफ पीछे नजर जरूर मार लें. (फोटो - होंडा मोटरसाइकिल)

4/6

ब्रेक का अच्छी तरह करें इस्तेमाल

टू व्हीलर में दोनों ब्रेक का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है. अगर आपको बिल्कुल कम दूरी पर रुकना है तो फ्रंट ब्रेक पर चार उंगलियों से संतुलन बनाए रखते हुए ब्रेक लें. (फोटो - होंडा मोटरसाइकिल)

5/6

हमेशा सेफ स्पीड पर टर्न लें

जब कभी भी आपको कहीं टर्न लेने की जरूरत पड़े,स्लो स्पीड पर ही टर्न लें. इस समय फ्रंट ब्रेक का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. सेफ स्पीड से यहां मतलब है कि ज्यादा स्पीड में टर्न न लें. स्पीड इतनी हो कि वह आपके कंट्रोल में हो. इससे आपकी बाइक या स्कूटर स्किड नहीं करेंगे.  (फोटो - होंडा मोटरसाइकिल)

6/6

जब दो लोग हों सवार

बाइक या स्कूटर पर जब दो लोग सवार हों तो पीछे बैठने वाले को दोनों तरफ पैर करते हुए बैठना चाहिए. साथ ही ड्राइव करने वाले की कमर को अच्छी तरह पकड़कर रखना चाहिए. (फोटो - होंडा मोटरसाइकिल)