• होम
  • तस्वीरें
  • TVS Apache का नया अवतार Apache RTR 200 4V तीन राइड्स मोड के साथ लॉन्च, कीमत 1.28 लाख रुपये से शुरू

TVS Apache का नया अवतार Apache RTR 200 4V तीन राइड्स मोड के साथ लॉन्च, कीमत 1.28 लाख रुपये से शुरू

टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी पॉपुलर बाइक TVS Apache का नया अवतार TVS Apache RTR 200 4V launch लॉन्च किया है. इस बाइक को कंपनी ने 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. खास बात यह है कि इस बार टीवीएस ने इस बाइक को थ्री राइड्स मोड में लॉन्च किया है. 
Updated on: March 06, 2021, 01.53 PM IST
1/5

तीन राइड्स मोड में खरीदने का है ऑप्शन

Apache RTR 200 4V को आप अर्बन (Urban), स्पोर्ट (Sport) और रेन (Rain) मोड में खरीद सकते हैं. इसमें स्पोर्ट मोड वाली बाइक में आपको इंजन से सबसे ज्यादा पावर और एक्सलेरेशन मिलता है. (ऑफिशियल वेबसाइट)

2/5

बाइक का इंजन

इस नए मॉडल में 197.75cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो मैक्सिमम 9000 आरपीएम पर 20.82 PS तक की पावर और 7250 rpm पर 17.25 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5 स्पीड गियरबॉक्स (5 Speed Gearbox) से लैस है. भारी भीड़भाड़ वाली सड़कों पर कम स्पीड पर बेहतर राइडिंग का एक्सपीरियंस कराने के लिए GTT (ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक) फीचर से लैस है. (ऑफिशियल वेबसाइट)

3/5

बाइक की स्पीड रेंज

नए अवतार वाली Apache RTR 200 4V की स्पीड रेंज 105km/h और 127km/h के करीब है. इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा मौजूद  है. यह बाइक 2.5 लीटर पेट्रोल के लेवल पर रिजर्व में आ जाती है. (ऑफिशियल वेबसाइट)

4/5

बाइक की साइज और फ्यूल टैंक

नई Apache RTR 200 4V बाइक में फ्यूल टैंक 12 लीटर में फुल हो जाता है. इस बाइक ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम है. ऊंचाई 1050 एमएम, चौड़ाई 790 एमएम और लंबाई 2020 एमएम (बिना Mud Flap के) है. (ऑफिशियल वेबसाइट)

5/5

तीन रंगों में खरीद सकते हैं बाइक

नई  Apache RTR 200 4V बाइक को आप तीन रंगों-मेट ब्लू, ग्लोस ब्लैक और पर्ल व्हाइट में खरीद सकते हैं. बाइक में एग्रेसिव एलईडी हेडलैम्प है. साथ ही स्मार्ट कनेक्ट के साथ स्मार्ट स्पीडोमीटर है.