• होम
  • तस्वीरें
  • Triumph ने उतारी नई बाइक Tiger Sport 660, इंट्रोडक्टरी प्राइस 8.95 लाख रुपये, लुक और खूबियां हैं जबरदस्त

Triumph ने उतारी नई बाइक Tiger Sport 660, इंट्रोडक्टरी प्राइस 8.95 लाख रुपये, लुक और खूबियां हैं जबरदस्त

प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) ने मंगलवार को भारत में अपनी नई बाइक टाइगर स्पोर्ट 660 (Tiger Sport 660) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 8.95 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर बाजार में पेश किया है. बाइक दिखने में स्टाइलिश और आकर्षक दिखती है. आप आज से ही इस नई बाइक की बुकिंग कर सकते हैं.
Updated on: March 29, 2022, 03.42 PM IST
1/5

तीन रंगों में उपलब्ध

नई Tiger Sport 660 बाइक तीन कलर- ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, सैफायर ब्लैक में उपलब्ध है. यह बाइक एक एडवेंचर बाइक है. आप उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी इसे काफी कॉन्फिडेंस के साथ चला सकते हैं. 

2/5

बाइक का इंजन

टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक में 660cc, 3-सिलेंडर इंजन लगा है. इसका इंजन 81ps का पावर देता है और 64nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर है. यानी लंबे सफर के लिए फ्यूल की टेंशन नहीं होगी.

3/5

सेफ्टी में भी आगे

Tiger Sport 660 में सेफ्टी और कंट्रोल के लिए बेहतरीन नई सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें TFT डिस्प्ले के साथ मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट्स, 2 राइडिंग मोड्स - रोड एंड रेन, ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और फुल एलईडी लाइटिंग मौजूद है.

4/5

सर्विस और एक्सेसरीज में जबरदस्त ऑप्शंस

इस बाइक का मेंटेनेंस कॉस्ट भी ज्यादा नहीं है. एक सर्विस से दूसरी सर्विस के बीच 16000 किलोमीटर का फासला है. आप चाहें तो इस बाइक में कुल 40 एक्सेसरीज ऐड करा सकते हैं. 

5/5

जानिये कब से शुरू होगी डिलीवरी

कंपनी के मुताबिक, वह कस्टमर्स को Tiger Sport 660 बाइक की डिलीवरी अप्रैल के आखिर से शुरू होगी. बाइक की लाइव अनबॉक्सिंग  2 अप्रैल को दिन में 12 बजे ट्रायम्फ की डीलरशिप में होगी.