• होम
  • तस्वीरें
  • Toyota की इस SUV में आई ये खराबी, कंपनी ने जारी की जरूरी सूचना, फटाफट करें ये काम

Toyota की इस SUV में आई ये खराबी, कंपनी ने जारी की जरूरी सूचना, फटाफट करें ये काम

Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने हाल ही में लॉन्च किए गए मिड-साइज्ड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी (Toyota Urban Cruiser Hyryder) की 994 यूनिट्स को वापस मंगाया ताकि सीट बेल्ट के खराब हिस्से को ठीक किया जा सके.
Updated on: December 06, 2022, 09.24 PM IST
1/5

क्यों की गई रिकॉल?

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने फ्रंट सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टर प्लेट असेंबली की जांच के लिए कुछ अर्बन क्रूजर हाइराइडर यूनिट्स के लिए एक वॉलेंट्री रिकॉल अभियान शुरू किया है.

2/5

994 वाहनों में आ सकती है खराबी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर एक बयान में कहा कि इस मॉडल के लगभग 994 व्हीकल इससे प्रभावित हो सकते हैं. आगे की सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टर प्लेट असेंबली को संदिग्ध वाहनों में बदला जाएगा. इसमें कहा गया है कि अब तक प्रभावित हिस्से के खराब होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

3/5

मुफ्त में होगी रिप्लेस

ऑटोमेकर ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा और संतुष्टि के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप रिकॉल की शुरुआत की जा रही है. रिकॉल की गई कारों में समस्या का पता चलता है, तो वाहन निर्माता खराब कंपोनेंट को अधिकृत सर्विस आउटलेट्स पर मुफ्त में बदल देगा.

4/5

कीमत 15 लाख रुपये से शुरू

Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी की एक्स-शोरूम की कीमत 15,11,000 से 18,99,000 रुपये तक है. इसमें 55 से भी ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं. एसयूवी में 17 इंच अलॉय व्हील है. कार में ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी है. हेड अप डिस्प्ले भी है. सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग लगे हैं.

5/5

Toyota Urban Cruiser Hyryder में शानदार फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV में  K- Series 1.5 L TNGA इंजन लगा है. साथ ही कार में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. इसमें एलईडी डीआरएल हेडलैम्प लगे हैं. कार में हेड अप डिस्प्ले के अलावा 360 डिग्री व्यू कैमरा लगा है. वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मौजूद है.  कार में 9 इंच का स्मार्टप्लेकास्ट स्क्रीन लगा है. दूर से ही दूर से ही कार की एसी को ऑन-ऑफ कर सकते हैं.