• होम
  • तस्वीरें
  • Top 10 Cars : मारुति की इन कारों को नहीं पछाड़ पाई Hyundai, रहीं टॉप सेलर

Top 10 Cars : मारुति की इन कारों को नहीं पछाड़ पाई Hyundai, रहीं टॉप सेलर

भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सितंबर में कार सेल के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. मारुति सुजुकी ने सितंबर 2020 में 1,52,608 कारें बेची हैं. इतनी कारें पिछले 2 साल के दौरान किसी भी महीने में नहीं बिकी हैं. यानि Lockdown खुलने के बाद मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सितंबर 2018 में मारुति सुजुकी ने डोमेस्टिक मार्केट में 1.51 लाख कारें बेची थीं, जिसके बाद अब कंपनी ने सितंबर 2020 में कारों की रिकॉर्ड बिक्री की है. इसके बाद Hyundai ने कमाल किया है. उसकी Hyundai creta समेत 3 कारों ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड कायम किया है.
Updated on: October 08, 2020, 01.36 PM IST
1/5

Alto और spresso का जलवा कायम

मारुति सुजुकी ने मिनी सेगमेंट मॉडल यानि ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (Spresso) की बीते महीने 27,246 यूनिट बेची हैं, जो कि सितंबर 2019 के मुकाबले 35.7 फीसदी ज्यादा है. इन दोनों कारों की बिक्री में लॉकडाउन के बाद जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

2/5

Wagon R से लेकर dzire तक डिमांड

मारुति सुजुकी के कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बात करें तो वैगन आर (Wagon R), स्विफ्ट (Swift), सेलेरियो (Celerio), इग्निस (Ignis), बलेनो (Baleno), टूर एस और डिजायर (Dzire) कारों की सेल में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. मारुति सुजुकी ने सितंबर 2020 में इस सेगमेंट की 84,213 यूनिट बेची हैं, जो कि सितंबर 2019 की अपेक्षा 47.3 फीसदी ज्यादा है.

3/5

SUV सेल में भी इजाफा

मारुति सुजुकी की SUV सेगमेंट की कारों की बिक्री में सितंबर 2019 के मुकाबले सितंबर 2020 में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और कंपनी ने अर्टिगा (Ertiga), एस-क्रॉस (S Cross), विटारा ब्रीजा (Vitara brezza), एक्सएल6 समेत अन्य SUV कारों की 23,699 यूनिट बीते महीने बेची हैं.

4/5

Hyundai creta लगातार नंबर 1

Hyundai ने बेहद पापुलर SUV क्रेटा की सितंबर 2020 में 12,325 यूनिट सेल की, जो कि 2015 में इस SUV के लॉन्च होने के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं Hyundai की कारों की बिक्री में भी 23.60 फीसदी उछाल देखने को मिला है.

5/5

Hyundai grand i10

Creta ने बिक्री के मामले में बाकी SUV Hyundai venue, Kona EV के साथ ही भारत में धूम मचा रही Kia seltos को भी पीछे छोड़ दिया. Creta और SUV किया सेल्टॉस में बीते कुछ महीनों से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. Kia ने अगस्त में 10,655 सेल्टॉस बेची, वहीं 11,756 क्रेटा बिकीं. सितंबर 2020 में वेन्यू की 8,469 यूनिट बिकीं. वहीं Texon की 85 यूनिट और Kona इलेक्ट्रिक वीइकल की 29 यूनिट भारत में बिकी.