• होम
  • तस्वीरें
  • ये है दुनिया का सबसे तेज EV कार चार्जर, महज 15 मिनट में हो जाएगी फुल चार्जिंग

ये है दुनिया का सबसे तेज EV कार चार्जर, महज 15 मिनट में हो जाएगी फुल चार्जिंग

ABB कंपनी का दावा है कि ये चार्जर केवल 3 मिनट के भीतर कार को इतना चार्ज कर सकती है जिससे वो 100 किमी का सफर तय कर सकती है.
Updated on: October 10, 2021, 03.39 PM IST
1/5

कई तरह की EV कारों को कर सकता है चार्ज

ABB(ABBN.S) ने दुनिया का सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चार्जर लॉन्च किया है, स्विस इंजीनियरिंग कंपनी ने टेस्ला (TSLA.O), हुंडई (005380.KS) और अन्य वाहन निर्माताओं द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस तरह का चार्जर तैयार किया है.

2/5

कंपनी की योजना

कंपनी नया  Terra 360 मॉड्यूलर चार्जर लॉन्च किया है, क्योंकि यह अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग व्यवसाय को शुरू करने की योजना के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसका वेंचर का मूल्य लगभग 3 बिलियन डॉलर हो सकता है

3/5

15 मिनट में फुल चार्ज

ABB के दावे के मुताबिक यह डिवाइस एक साथ चार वाहनों को चार्ज कर सकता है और किसी भी इलेक्ट्रिक कार को 15 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर सकता है. ये चार्जर ऐसे ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिन्हें चार्जिंग के लिए घंटो समय बर्बाद करने से डर लगता है.

4/5

3 मिनट की चार्जिंग 100 किमी की राइड

ABB का ये Terra 360 चार्जर, जो महज़ तीन मिनट से भी कम समय में 100 किलोमीटर (62 मील) की रेंज देने में सक्षम है. फिलहाल ये  साल के अंत तक यूरोप में उपलब्ध होगा, इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका, लैटिन अमेरिका और एशिया पैसेफिक रीजन में 2022 तक लाने की तैयारी की जाएगी.  

5/5

सरकारें EV की ओर तेजी से बढ़ रही हैं

कंपनी के ई-मोबिलिटी डिवीजन के प्रेसिडेंट फ्रैंक म्यूहलॉन बताते हैं कि, 'दुनिया भर की सरकारों द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों और चार्जिंग नेटवर्क के पक्ष में सार्वजनिक नीति लाने के साथ, ईवी चार्जिंग के लिए बुनियादी ढांचे की मांग, खास तौर से चार्जिंग स्टेशन, जो तेज, पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और संचालित करने में आसान हैं की मांग रहेगी.'