• होम
  • तस्वीरें
  • Tata, Mahindra नहीं बल्कि इन कंपनियों से होगा Tesla का सीधा मुकाबला

Tata, Mahindra नहीं बल्कि इन कंपनियों से होगा Tesla का सीधा मुकाबला

बहुत जल्द देश में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला की एंट्री होने वाली है. इस सिलसिले में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ मीटिंग करने वाले हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को दोनों की बैठक हो सकती है और इस बैठक में टेस्ला की एंट्री को लेकर एक फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि यूजर्स के हिसाब भारत बड़े बाजारों में से एक है. टेस्ला जिस प्रीमियम फीचर्स और हाई प्राइस के साथ भारत में आएगी, उसको टक्कर देने के लिए भारत में लिमिटेड ऑप्शन हैं. यहां जानिए कि भारत में अगर टेस्ला आ जाती है तो किन कंपनियों को सीधी टक्कर मिलेगी. 
Updated on: April 12, 2024, 03.57 PM IST
1/5

BYD

मार्च में चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BYD ने सील को लॉन्च किया था. e6 MPV और Atto 3 Aircross के बाद भारत में कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख है और टॉप वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपए तक जाती है.   

2/5

Hyundai

साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai भी टेस्ला के कुछ मॉडल्स को भारत में कड़ी टक्कर दे सकती है. कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में Kona और IONIQ 5 शामिल है. ह्युंदै कोना की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 24 लाख रुपए है और IONIQ 5 सिंगल टॉप वेरिएंट के साथ आती है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए है. 

3/5

KIA

किआ भी टेस्ला को सीधा मुकाबला दे सकती है. किआ की EV6 प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में आती है और इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए है. 

4/5

Volvo

स्वीडन का कार मेकिंग कंपनी Volvo भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 एसयूवी और 1 सेडान कार है. कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55 लाख रुपए है.

5/5

Tesla से भारत को फायदा

भारत में कंपनी की एंट्री होती है तो कंपनी 25,000 करोड़ का निवेश करेगी. इसके अलावा कंपनी भारत में फैक्ट्री लगाएगी, जिससे भारत में रोजगार बढ़ेगा और ईवी सेक्टर के घरेलू बिजनेस को लाभ मिलेगा.