• होम
  • तस्वीरें
  • Tata Motors ने जीता खेल प्रशंसकों का दिल, ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मिस करने वाले खिलाड़ियों को गिफ्ट करेगी कार

Tata Motors ने जीता खेल प्रशंसकों का दिल, ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मिस करने वाले खिलाड़ियों को गिफ्ट करेगी कार

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) 2020 कई मायनों में भारत के लिए खास रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने इस ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल जीतने का काम किया. भारत ने इस बार रिकॉर्ड सात मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. इससे पहले लंदन ओलंपिक में 2012 में भारतीय खिलाड़ियों ने छह मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की थी. भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले एथलीट हैं. गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश हो रही है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Updated on: August 13, 2021, 03.13 PM IST
1/4

मेडल से चूकने वाले खिलााड़ियों को मिलेगी टाटा एलट्रोज

लेकिन ओलंपिक में मेडल चूकने का मलाल सबसे ज्यादा चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को रहता है. यह मेडल के बिल्कुल करीब आकर भी इसे जीत नहीं पाते. इस ओलंपिक कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी रहे जो ब्रॉन्ज मेडल को बेहद करीबी मुकाबलों में गंवा बैठे. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ऐसे खिलाड़ियों को टाटा एलट्रोज (Tata Altroz) गाड़ी देने का एलान किया है. ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि कोई कंपनी ऐसे खिलाड़ियों को गिफ्ट दें जो मेडल जीतने से चूक गए हों. हालांकि, टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

2/4

अच्छी शुरुआत के बाद मेडल से चूक गईं थी अदिति

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक शुरुआती तीन चरण में पदक की दौड़ में थी लेकिन चौथे चरण के बाद दो शॉट से कांस्य पदक हासिल करने से चूक गईं. अदिति अशोक ने मैच के बाद दुख जाहिर करते हुए इस घटना को दिल को दर्द पहुंचाने वाला करार दिया था. अदिति ने कहा था कि चौथे नंबर पर कोई भी खिलाड़ी नहीं रहना चाहेगा यह बहुत ही कष्टदायक होता है. वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को एलान किया कि वह ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रीमियम हैचबैक गाड़ी एलट्रोज उपहार के तौर पर देगी.(फोटो सोर्स- ट्विटर)

3/4

दीपक पूनिया और भारतीय महिला हॉकी टीम भी इस लिस्ट में शामिल

कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि इन खिलाडियों ने ओलंपिक्स में देश का प्रतिनिधित्व किया है. इन खिलाड़ियों को देखकर देश के कई लोग प्रेरित हुए हैं. ऐसे में कंपनी इनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को लेकर धन्यवाद देने के लिए जल्द अपनी एलट्रोज गाड़ी देगी. यह गाड़ी हाई स्ट्रीट गोल्ड कलर में दी जायेगी. अदिति अशोक के अलावा तोक्यो ओलंपिक में पहलवान दीपक पूनिया, भारतीय महिला हॉकी टीम भी चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूके. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

4/4

एथलीटों के प्रयास को सम्मानित करेगी टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि भारत के लिए यह ओलंपिक पदक जीतने या प्रतिस्पर्धा में किसी स्तर पर रहने से कहीं अधिक था. उन्होंने कहा कि हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने एथलीटों के प्रयास और भावना का जश्न मनाने के लिए भाग्यशाली हैं. हमारे खिलाड़ी दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ उच्चतम दबाव में प्रतिस्पर्धा की और पदक जीतने के बहुत करीब आये. ऐसे में कंपनी ने इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)