• होम
  • तस्वीरें
  • धमाल मचाने आ रही है Tata Motors की जबरदस्त SUV, लॉन्च डेट से कीमत तक जानिए सबकुछ

धमाल मचाने आ रही है Tata Motors की जबरदस्त SUV, लॉन्च डेट से कीमत तक जानिए सबकुछ

देश में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल की मांग काफी ज्यादा बढ़ने लगी है और यही कारण है कि अब ज्यादातर ऑटोमेकर्स एसयूवी (SUVs) पर फोकस कर रही हैं. वो अलग बात है कि देश में लॉन्च होने वाली एसयूवी (SUV) की कीमत उन लोगों के बजट से बाहर होती है, जो नई कार खरीदने की सोच रहे हैं. लेकिन नए खरीदार अगर SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो Tata Motors उनके लिए एक ब्रांड न्यू एसयूवी (SUV) लेकर आने वाली है, जिसकी कीमत आपके बजट के ऊपर से नहीं जाएगी. Tata Motors ने इस नई एसयूवी (SUV) का नाम है Tata HBX. आइए जानते हैं कि इस नई एसयूवी में क्या कुछ खास है और इसकी कीमत कितनी है... (सभी फोटो ज़ी बिजनेस की एग्जीक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल के ट्विटर हैंडल से ली गई हैं)
Updated on: July 25, 2021, 03.07 PM IST
1/5

Tata HBX के शानदार फीचर्स

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ओर से जारी मीडिया इनवाइट में बताया गया है कि टाटा मोटर्स अपने नए उत्पाद को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि Tata HBX के नाम से जाने जानी वाली एसयूवी टाटा हॉर्नबिल (Tata Hornbill) कंपनी लाइनअप की सबसे छोटी एसयूवी होगी. Tata HBX में LED लाइट्स, नए एलॉय व्हील, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है. Tata HBX के इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कार प्ले या एंड्रॉयड कार प्ले के इंस्टॉल होने की उम्मीद है.

2/5

Tata HBX की कीमत

ऐसा बताया जा रहा है कि Tata Motors अपनी ब्रांड न्यू एसयूवी Tata HBX के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5-7 लाख रुपये रखेगी और टॉप मॉडल की कीमत 8 लाख रुपए तक जा सकती है. Tata HBX एक हाइब्रिड मॉडल बताया जा रहा है, जो एसयूवी और हैचबैक दोनों का मजा देगी. तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि ये कार कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह डिजाइन की गई है.

3/5

Tata HBX का किससे होगा मुकाबला

Tata Motors की ओर से 5 लाख रुपए की जो कीमत तय की गई है, उसके मुताबिक इस कीमत पर दूसरी कोई एसयूवी मुश्किल से Tata HBX को मुकाबला दे सकती है. लेकिन दूसरे स्पेसिफिकेशन के आधार पर Datsun GoPlus, Ranault Triber, Maruti Suzuki Ignis और Mahindra KUVZ NXT इस नई कार को टक्कर दे सकती हैं.

4/5

Tata HBX में कैसा हो सकता है इंजन

Tata Tiago और Tata Altroz में कंपनी ने जो इंजन इस्तेमाल किया है, वही इंजन Tata HBX में भी हो सकता है. दोनों गाड़ियों में 1.2 लीटर का इंजन है. हालांकि Tata HBX के टॉप मॉडल में टर्बोचार्ज इंजन हो सकता है.   

5/5

Tata HBX की लॉन्चिंग

कंपनी की ओर से अभी इसकी लॉन्चिंग की आधिकारिकत तारीख का एलान नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस साल दीवाली से पहले टाटा मोटर्स Tata HBX को लॉन्च कर देगी. ऐसा बताया जा रहा है कि फेस्टिव सीजन में बंपर सेल को ध्यान में रखते हुए नई एसयूवी को दीवाली से पहले ही लॉन्च किया जाएगा.