TATA Altroz भारत में लॉन्‍च, जानिए क्‍या है कीमत-फीचर्स

टाटा मोटर्स ने अपनी बहु्प्रतिक्षित कार टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) प्रीमियम हैचबैक को भारत में लॉन्च कर दिया है. कार 5 वैरिएंट में भारत में लॉन्‍च की गई है. Altroz की एक्‍सशोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू है. टॉप मॉडल 9.29 लाख रुपये का है. Altroz फीचर लोडेड प्रीमियम हैचबैक है, इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, EBD, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स बेस वैरिएंट से स्टैंडर्ड तक में दिए गए हैं.
Updated on: January 22, 2020, 05.10 PM IST
1/6

इंजन क्षमता

टाटा Altroz में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन है. पेट्रोल इंजन 86 पीएस और टॉर्क 113 एनएम जनरेट करता है. जबकि डीजल इंजन 90 PS पावर और 200 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

2/6

मिड वैरिएंट

Altroz के XZ और XZ(O) वैरिएंट में कंपनी ने 7.0 इंच Touch स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं.

3/6

XZ वैरिएंट

अल्ट्रोज के XZ वैरिएंट में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7.0 इंच TFT डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, वीयरेबल की, ऑटो AC, फ्रंट रियर AC वेंट और रियर आर्मरेस्ट, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और रेन-सेसिंग वाइपर जैसे फीचर्स हैं. XZ(O) वैरिएंट का रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है.

4/6

टाटा नेक्‍सॉन

TATA ALTROZ  को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा मोटर्स की यह दूसरी कार है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. इससे पहले टाटा नेक्सॉन (TATA NEXON) को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा ऑल्टरोज़ को ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) की तरफ से यह 5 स्टार रेटिंग मिली है.

5/6

स्‍टार रेटिंग

टाटा मोटर्स का कहना है कि भारत में कारों में सेफ्टी को लेकर वह काफी गंभीर है और सरकार के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है. कंपनी आगे भी भारत में अधिक सेफ कारें पेश करेगी. कंपनी ने इसके लिए सेफ भारत मिशन अपनाया है.

6/6

ग्‍लोबल NCAP

ग्लोबल एनसीएपी कार्यक्रम के तहत अल्‍ट्रोज को हर तरह से टेस्ट किया गया. इस टेस्ट में ऑल्टरोज को बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से भी 3 स्टार रेटिंग मिली है. यानी कार बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक है.